Bad luck comes from having these things at the main door of the house, the person remains buried under debt.
Read Moreमथुरा। नगर निगम मथुरा वृन्दावन के नवनिर्वाचित महापौर एवं सभी 70 पार्षदों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम दुवासू के दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित किया गया। जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा नवनिर्वाचित महापौर विनोद कुमार अग्रवाल को शपथ दिलायी गयी। महापौर द्वारा नवनिर्वाचित समस्त 70 पार्षदों को शपथ दिलायी। नगर आयुक्त अनुनय झा ने बताया कि नगर निगम मथुरा वृन्दावन में निर्वाचित सबसे वरिष्ठ पार्षद जिनकी उम्र 66 वर्ष है जबकि सबसे कम की आयु के दो पार्षद जिनकी उम्र 23 वर्ष है निर्वाचित होकर आए हैं। वहीं दो निर्विरोध हुए पार्षद तथा पुनः जीत कर आने वाले नौ पार्षदों के बारे में अवगत कराया गया। यह भी अवगत कराया गया कि 70 पार्षदों में 26 महिला एवं 44 पुरुष पार्षद निर्वाचित हुए हैं। समारोह में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने मेयर विनोद अग्रवाल को शपथ ग्रहण कराई। इसके बाद मेयर ने सभी 70 वार्डों के पार्षदों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चोधरी, बाल कल्याण आयोग के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन चौधरी तेजवीर सिंह, केन्द्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य भुवन भूषण कमल, विधायक श्रीकांत शर्मा, विधायक पूरन प्रकाश, राजेश चैधरी, उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, नगर आयुक्त अनुनय झा, एसएसपी शैलेश पांडेय आदि मौजूद रहे।
Related Items
गोवर्धन में चेयरमैन, पार्षदों को दिलाई शपथ
पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा कोविड वैक्सीन लेने वाले पहले जनप्रतिनिधि बने
पार्षदों को पुरानी मथुरा में सता रहा दरकती दीवारों से जनाधार खसकने का डर