Bad luck comes from having these things at the main door of the house, the person remains buried under debt.
Read More मथुरा। नव निर्वाचित नगर पंचायत गोवर्धन अध्यक्ष प्रभादेवी और सभी अठारह सदस्यों को एसडीएम कमलेश गोयल ने दिलाई गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ समारोह कार्यक्रम में साधु संतों के साथ गोवर्धन नगर पंचायत क्षेत्र के गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए। गोवर्धन रामलीला मैदान में शुक्रवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में साढ़े नौ बजे गोवर्धन एसडीएम कमलेश गोयल ने पहले अध्यक्ष प्रभा देवी को शपथ ग्रहण कराई। इसके बाद 18 सदस्यों को शपथ दिलाई गई। जिसमें वार्ड एक से नीरज, वार्ड दो से अमित गोस्वामी, वार्ड तीन से रूप किशोर, वार्ड चार से शिवपाल सिंह, वार्ड पांच से परमानन्द, वार्ड छह से पवन कुमार, वार्ड सात से रेनू देवी, वार्ड आठ से हेमलता देवी, वार्ड नौ से लक्ष्मी देवी, वार्ड 10 से रेखा देवी, 11 वार्ड से गुड़िया देवी, 12 वार्ड से मुकुल सैनी, 13 वार्ड से सुरेंद्र कुमार उर्फ बृजो भैया, 14 वार्ड से माधव शर्मा, 15 वार्ड से संजय कुमार, 16 वार्ड से सतीश, 17 वार्ड से धर्मेंद्र और 18 वार्ड से राकेश को शपथ दिलाई गई। इस दौरान उपस्थित समर्थकों और गणमान्य लोगों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभा देवी पति मनीष लंबरदार और 18 सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर गुरुवार को ही तैयारियां पूर्ण कर ली गई थीं। शुक्रवार की सुबह समर्थकों और अन्य गणमान्य लोग गोवर्धन आन्यौर जतीपुरा, सकीतरा कुंजेरा समेत आसपास के सैकड़ों संख्या में महिला पुरूप व संतों ने पहुंच कर अध्यक्ष और 18 सदस्यों को फूल माला, पटका पहनाकर स्वागत किया। उसके बाद अधिशासी अधिकारी आलोक वर्मा के साथ अध्यक्ष प्रभा देवी मर्थकों संग नगर पंचायत कार्यालय पहुंची और अध्यक्ष प्रभादेवी को कुर्सी पर बैठाया। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभा देवी ने संबोधन में सभी का आभार व्यक्त करते हुए भ्रष्टाचार मुक्त नगर पंचायत और चौमुखी विकास कराने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर सीओ गोवर्धन, राम मोहन शमार्, अधिशासी अधिकारी आलोक वर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक ओम हरि बाजपेई, भगवानदास लंबरदार, धीरेंद्र मोहनलाल शर्मा, सत्यप्रकाश मित्तल, कुंजेरा प्रधान, देवी सिंह, मोहन सिंह, विजय सिंह ठेकेदार आदि आसपास के गांव से आये। सैड़कों महिला पुरुष उपस्थित रहे।
Related Items
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूंछरी स्थित श्रीनाथजी मंदिर में की गोवर्धन पूजा
गोवर्धन रोड पर वृहद वृक्षारोपण की शुरुआत हुई
वार्डों के पार्षदों को भी दिलाई गई शपथ, जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद