Bad luck comes from having these things at the main door of the house, the person remains buried under debt.
Read Moreमथुरा। गोवर्धन मथुरा रोड को हरा भरा बनाने के लिए वृहद वृक्षारोपण की शुरुआत हुई। जिलाधिकारी पुलकित खरे के नेतृत्व में एक नई पहल शुरू की गई है। जिसमें वन विभाग व लोक निर्माण विभाग द्वारा नव निर्माण मथुरा से गोवर्धन रोड पर वृहद वृक्षारोपण किया जा रहा है। वृक्षारोपण को थीम बेस्ड रखा गया है, जिसमें गुल मोहर, कचनार, नीम, अर्जुन, कनेर, बोगनवेलिया आदि पौधों का रोपण किया जा रहा है। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज मथुरा से गोवर्धन रोड के दोनों ओर गुलमोहर के पौधे लगाए। इसी क्रम में उप जिलाधिकारी सदर अजय जैन, उप जिलाधिकारी गोवर्धन दीपिका मेहर, अपर नगर आयुक्त क्रांति शेखर सिंह, डीएफओ रजनीकांत मित्तल, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अजय कुमार वर्मा ने गुलमोहर सोसायटी सतोहा पर विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया। मथुरा गोवर्धन रोड जिसकी लंबाई लगभग 18 किलोमीटर है का चौड़ीकरण लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड मथुरा द्वारा किया गया है। इसके पश्चात मार्ग के दोनों तरफ तथा डिवाइडर पर हरीतिमा बढ़ाने के उद्देश्य से वृक्षारोपण हेतु उपलब्ध भूमि पर थीम बेस्ड वृक्षारोपण किया जा रहा है। मार्ग के दोनों और की पटरियों पर लगभग 3500 एवं डिवाइडर पर लगभग 7000 पौधों का रोपण किया जा रहा है। थीम बेस्ड वृक्षारोपण हेतु पटरियों पर मुख्यतः गुल मोहर तथा कचनार के पौधों का रोपण किया जा रहा है, किंतु उसर मृदा एवं जल भराव के क्षेत्र में नीम तथा अर्जुन के पौधों का रोपण होगा। डिवाइडर पर कनेर एवं बोगनवेलिया के पौधे लगाए जा रहे है। सभी पौधों की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड्स लगाए गए है जो कि जन सहयोग से प्राप्त किए गए है। जिलाधिकारी ने सभी ट्री गार्ड पर नंबरिंग करने के निर्देश दिए। वन विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को नियमित रूप से पानी देने एवं सुरक्षित रखने हेतु रोस्टर बनाकर ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी पुलकित खरे की इस मुहिम से मथुरा गोवर्धन रोड़ भविष्य में ग्रीन रोड़ के नाम से जाना जायेगा। उक्त पौधे रोड़ को सुन्दरता के साथ साथ श्रद्धालुओं हेतु छांव की व्यवस्था करेंगे।
Related Items
गोवर्धन में चेयरमैन, पार्षदों को दिलाई शपथ
गोवर्धन की सप्तकोसीय परिक्रमा में बनी अटूट मानव श्रृंखला
गोवर्धन में स्वतंत्रता सेनानी श्रद्धांजलि समारोह हुआ आयोजित