BREAKING NEWS

मीडियाभारती वेब सॉल्युशन अपने उपभोक्ताओं को कई तरह की इंटरनेट और मोबाइल मूल्य आधारित सेवाएं मुहैया कराता है। इनमें वेबसाइट डिजायनिंग, डेवलपिंग, वीपीएस, साझा होस्टिंग, डोमेन बुकिंग, बिजनेस मेल, दैनिक वेबसाइट अपडेशन, डेटा हैंडलिंग, वेब मार्केटिंग, वेब प्रमोशन तथा दूसरे मीडिया प्रकाशकों के लिए नियमित प्रकाशन सामग्री मुहैया कराना प्रमुख है- संपर्क करें - 0129-4036474

मुख्यमंत्री ने दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

मथुरा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान में स्थित अशोका अतिथि गृह के परिसर में वृक्षारोपण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर पहुंचकर केशव देव, योगमाया, गर्भगृह तथा भागवत भवन आदि के दर्शन किये। मुख्यमंत्री ने विधि विधान से पूजा अर्चना की और मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए श्री कृष्ण जी के 5251 वें जन्माष्टमी महामहोत्सव कार्यक्रम की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने श्रद्धालुओं से राधे राधे, वृन्दावन बांके बिहारी लाल की जय, यमुना मैया की जय तथा भारत माता की जय कहा। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति वंदना के अनुसार 5251 वर्ष पूर्व श्री हरि भगवान श्रीकृष्ण के पूर्ण अवतार के रूप इसी स्थान पर लीलाधारी भगवान श्रीकृष्ण ने मां देवकी और वासुदेव जी के सुपुत्र के रूप में इस धरा धाम पर अवतरित होकर के धर्म, सत्य और न्याय की स्थापना का कार्य त्रेता द्वापर युग में पूर्ण करके हम सबके सामने श्रीमत भगवत गीता के अपने शाश्वत मंत्रों के माध्यम से एक नई संजीवनी दी है। आज जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर आप सभी श्रद्धालुजन यहां पर दर्शानार्थ आये हैं, मैं उत्तर प्रदेश सरकार एवं उत्तर प्रदेश की जनता जर्नादन की ओर से आप सबका हृदय से अभिनन्दन करता हूं, आप सबका मैं स्वागत करता हूँ। प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हृदय से बधाई देता हूं और प्रभु से यही कामना करता हूं कि सुख और समृद्धि उनकी कृपा से हमारे प्रदेश एवं देश पर बरसता रहे। जिस धर्म के पद का अनुस्मरण करने जो सत्य एवं न्याय का स्थापना का संदेश उन्होंने आज से पांच हजार वर्ष पूर्व दिया था। हम इस मार्ग का अनुस्मरण करते हुए लोक मंगल और राष्ट्र मंगल के अभियान के प्रति पूर्ण समर्पण भाव के साथ कार्य कर सकें, इसके लिए आप सबके प्रति मैं हृदय से एक बार फिर से बधाई देता हूँ। प्रभु से कामना करता हूँ कि आपको इतनी शक्ति दे कि आपका व्यक्तिगत जीवन, पारिवारिक जीवन, सामाजिक और राजनीतिक जीवन मंगलमय हो, शुभ हो और आप सभी मिलकर के विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए अपना जो सब कुछ अच्छा हो सकता है और सर्वश्रेष्ठ योगदान करने के लिए तैयार हो सके। आप सबको श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की एक बार फिर से हृदय से बधाई और मंगलमय शुभकामनाएं। कृष्ण कन्हैया लाल की जय, वृंदावन बिहारी लाल की जय।

नारद संवाद


हमारी बात

Bollywood


विविधा

अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस: भारत में क्या है बाल श्रम की स्थिति, क्या है कानून और पुनर्वास कार्यक्रम

Read More

शंखनाद

Largest Hindu Temple constructed Outside India in Modern Era to be inaugurated on Oct 8

Read More