Bad luck comes from having these things at the main door of the house, the person remains buried under debt.
Read Moreमथुरा। एटीवी के पीछे स्थित मां वैष्णो देवी विद्या मंदिर नरहौली मथुरा में सात दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत शिविर के पहले दिन का शुभारम्भ विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर डा. उमा शर्मा व ममता भारद्वाज ने संयुक्त रूप से किया। इस सात दिवसीय कैम्प का आयोजन चिल्ड्रन वेलफेयर सोसायटी के द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन डायरेक्टर दयालु हास्पिटल डा.सीमा मिश्रा के द्वारा किया गया है। इस कैम्प में सौरभ कुमार नृत्य, प्रिया त्यागी मेंहदी, ज्योति शर्मा क्रोशिया कार्य, डा. उमा शर्मा चित्र कला, रुचि द्विवेदी योग, गीता मधुर, रचना सूरी, नीरजा गौर क्राफ बर्क, शालिनी शर्मा संगीत गायन व गोविन्द अग्रवाल ताइक्वांडो का प्रशिक्षण कराएंगे। प्रथम दिवस पर आये सभी प्रशिक्षक आगंतुकों का स्वागत अध्यक्ष अंजू गौतम व प्रबंधक मां वैष्णो देवी शिक्षण समिति विकास गौतम बरहौली मथुरा ने संयुक्त रूप से किया। प्रथम दिवस पर सैकड़ों छात्र, छात्राओं के साथ पिंकी शर्मा, कु. मुस्कान, प्रदीप सक्सेना, ध्रुव दीक्षित व बेबी रानी की सहभागिता रही। विकास गौतम ने सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त किया है।
Related Items
बिहार : मुंडन कराने जा रहे श्रद्धालुओं की कार पेड़ से टकराई, दो जुड़वां बच्चों समेत तीन की मौत
क्षय रोग उन्मूलन में लिया जा रहा बच्चों से सहयोग
राष्ट्रीय पोषण माह : बच्चों के विकास के लिए जरूरी है उचित पोषण