ई-श्रम कार्ड से असंगठित श्रमिकों की जिंदगी में आएगा बदलाव, जानें क्यों है जरूरी
Read Moreमथुरा। राधाकुंड परिक्रमा मार्ग में जवाहर चौक पर स्थित वृंदावन द्वारा संचालित भगवान भजन आश्रम पर निराश्रित माताओं ने आराध्य संग गुलाल रंग और फूलों की होली खेली। विधवा माताओं ने अपने बेरंग जीवन में कन्हैया के रंगों का समावेस किया। जीवन के आखिरी पड़ाव पर भजन आश्रम में रहकर भजन कर रहीं माताओं के बेरंग जीवन में रंग भर गए। एक दूसरे पर गुलाल लगाया। कन्हैया और राधा रानी के ऊपर फूलों की बरसात की। विधवा माताओं ने जब कन्हैया के संग होली खेली तो उन्हें ऐसा लगा सारे संसार की खुशियां उन्हें मिल गई हौं। भगवान भजन आश्रम के प्रबंधक मधुसूदन शर्मा ने बताया कि बारह वर्षों से भगवान भजन आश्रम में होली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। होली महोत्सव वृद्ध माताओं के लिए यादगार समारोह का रूप लेता जा रहा है। भगवान भजन आश्रम में अधिकतर पश्चिम बंगाल की महिलाएं भजन कीर्तन करती हंै। वृद्ध और विधवा महिलाओं ने भगवान कृष्ण के भजन कीर्तन करते हुए कन्हैया के साथ होली खेली शेफाली दासी ने बताया हम जिंदगी से निराश हो चुके हंै। होली के कुछ ऐसे पल हमारे जीवन में आते हैं जिनके सहारे हमें अपने बेरंग जीवन में एक बार रंग भरने का अवसर मिलता है। वहीं इस मौके पर कल्पना दासी तुलसी दासी राधा दासी सरीला दासी लखी दासी अर्चना दासी सविता दासी सैफ मां रीता दासी आदि सैकड़ों वृद्ध माता में मौजूद रहीं।
Related Items
वृद्ध दंपति को मकान में बंधक बनाकर की गई लूट की घटना का खुलासा
गोकुल में कान्हा के साथ गोपियों ने खेली छडी होली
MATHURA : कोरोना पॉजिटिव वृद्ध की मौत