Bad luck comes from having these things at the main door of the house, the person remains buried under debt.
Read Moreकोसीकलां। सर्दी शुरू होते ही बदमाशों ने सिर उठाना शुरू कर दिया है। बीती रात घर से अनाज मंडी में टहलने निकले एक युवक को बदमाशों ने घेर लिया और उसकी सोने की चेन लूटने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने युवक के सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया। युवक की हालात गंभीर है। उसे आगरा रेफर किया गया है। पुलिस ने इसे आपसी विवाद बताया है। घटनाक्रम के अनुसार भातू कालोनी निवासी कृष्णा शुक्रवार की देर शाम खाना खाने के बाद अनाज मंडी परिसर में टहलने गया था। पीड़ित परिवार के अनुसार वहां कुछ बदमाशों ने उसके गले में पड़ी चेन को तोड़ने के लिए हमला बोल दिया। बकौल परिजन जब उसने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके सिर पर वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। बदमाश उसके गले से कीमती दो सोने की चेन को लूट ले गए। मौके पर पहुंचे राहगीरों ने घायल कृष्णा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी। जहां उसकी गंभीर हालात को देखते हुए उसे आगरा के लिए रेफर किया गया है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। मामले को लेकर घायल कृष्णा के पिता ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। उधर इंस्पेक्टर अरूण बालियान ने घटना को आपसी मारपीट का मामला बताते हुए कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Related Items
गैंगस्टर असीम मुठभेड़ में घायल
जम्मू-कश्मीर : पुंछ में LOC के पास बारूदी सुरंग विस्फोट में दो जवान घायल
दिल्ली के द्वारका में एलपीजी सिलेंडर फटने से पांच घायल