BREAKING NEWS

मीडियाभारती वेब सॉल्युशन अपने उपभोक्ताओं को कई तरह की इंटरनेट और मोबाइल मूल्य आधारित सेवाएं मुहैया कराता है। इनमें वेबसाइट डिजायनिंग, डेवलपिंग, वीपीएस, साझा होस्टिंग, डोमेन बुकिंग, बिजनेस मेल, दैनिक वेबसाइट अपडेशन, डेटा हैंडलिंग, वेब मार्केटिंग, वेब प्रमोशन तथा दूसरे मीडिया प्रकाशकों के लिए नियमित प्रकाशन सामग्री मुहैया कराना प्रमुख है- संपर्क करें - 0129-4036474

वारदातः युवक को घायल कर चेन लूट ले गए बदमाश

कोसीकलां। सर्दी शुरू होते ही बदमाशों ने सिर उठाना शुरू कर दिया है। बीती रात घर से अनाज मंडी में टहलने निकले एक युवक को बदमाशों ने घेर लिया और उसकी सोने की चेन लूटने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने युवक के सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया। युवक की हालात गंभीर है। उसे आगरा रेफर किया गया है। पुलिस ने इसे आपसी विवाद बताया है।  घटनाक्रम के अनुसार भातू कालोनी निवासी कृष्णा शुक्रवार की देर शाम खाना खाने के बाद अनाज मंडी परिसर में टहलने गया था। पीड़ित परिवार के अनुसार वहां कुछ बदमाशों ने उसके गले में पड़ी चेन को तोड़ने के लिए हमला बोल दिया। बकौल परिजन जब उसने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके सिर पर वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। बदमाश उसके गले से कीमती दो सोने की  चेन को लूट ले गए। मौके पर पहुंचे राहगीरों ने घायल कृष्णा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी। जहां उसकी गंभीर हालात को देखते हुए उसे आगरा के लिए रेफर किया गया है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। मामले को लेकर घायल कृष्णा के पिता ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। उधर इंस्पेक्टर अरूण बालियान ने घटना को आपसी मारपीट का मामला बताते हुए कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
 

नारद संवाद


हमारी बात

Bollywood


विविधा

अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस: भारत में क्या है बाल श्रम की स्थिति, क्या है कानून और पुनर्वास कार्यक्रम

Read More

शंखनाद

Largest Hindu Temple constructed Outside India in Modern Era to be inaugurated on Oct 8

Read More