BREAKING NEWS

मीडियाभारती वेब सॉल्युशन अपने उपभोक्ताओं को कई तरह की इंटरनेट और मोबाइल मूल्य आधारित सेवाएं मुहैया कराता है। इनमें वेबसाइट डिजायनिंग, डेवलपिंग, वीपीएस, साझा होस्टिंग, डोमेन बुकिंग, बिजनेस मेल, दैनिक वेबसाइट अपडेशन, डेटा हैंडलिंग, वेब मार्केटिंग, वेब प्रमोशन तथा दूसरे मीडिया प्रकाशकों के लिए नियमित प्रकाशन सामग्री मुहैया कराना प्रमुख है- संपर्क करें - 0129-4036474

प्रत्याशियों की ओर से शराब बांटने की ठेकेदारी पड सकती है भारी

मथुरा। पंचायत चुनाव में अपराधी प्रवृति के लोग गडबडी न कर सकें इसके लिए लगातार धरकपड जारी है। शराब और अवैध असलाह को भी नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। मथुरा पुलिस लगातार ऐसे लोगांे पर कार्रवाही कर रहे है।


थाना बलदेव पुलिस ने 10 पेटी अंग्रेजी शराब ( राजस्थान मार्का ) को बेचते हुए गिरफ्तार किये हैं। प्रभारी निरीक्षक थाना बलदेव जसवीर सिंह के मुताबिक आरोपी के घर ग्राम नगला विधि दघेंटा थाना बलदेव से अवैध रूप से राजस्थान मार्का की शराब अंग्रेजी बेचते हुए जगवीर पुत्र वेदराम निवासी नगला विधि दघैंटा थाना बल्देव तथा गिरवर पुत्र बंगालीराम निवासी दघैंटा थाना बल्देव को गिरफ्तार किया गया है।

उनका एक साथी रनवीर पुत्र वेदराम निवासी नगला विधि दघैंटा थाना बल्देव मौके से भागने में सफल रहा। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि यह शराब एक प्रत्याशी की ओर से बांटने के लिए मगाई गयी थी। जिसे पकडे गये लोगों के घर बांटने के लिए रख दिया गया था।

12 पेटी शराब के साथ किया गिरफ्तार
थाना शेरगढ पुलिस ने तस्क्री के आरोप में एक व्यक्ति को शराब की 12 पेटी देशी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी शराब को मोटरसाइकिल से ले जा रहा था। मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक थाना शेरगढ अनुज मलिक के मुताबिक वारिस पुत्र शौकत निवासी ग्राम बढा थाना शेरगढ को गिरफ्तार किया गया है। पकडी गई शराब की कीमत करीब 60 हजार रूपये है।

नारद संवाद


हमारी बात

Bollywood


विविधा

अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस: भारत में क्या है बाल श्रम की स्थिति, क्या है कानून और पुनर्वास कार्यक्रम

Read More

शंखनाद

Largest Hindu Temple constructed Outside India in Modern Era to be inaugurated on Oct 8

Read More