BREAKING NEWS

मीडियाभारती वेब सॉल्युशन अपने उपभोक्ताओं को कई तरह की इंटरनेट और मोबाइल मूल्य आधारित सेवाएं मुहैया कराता है। इनमें वेबसाइट डिजायनिंग, डेवलपिंग, वीपीएस, साझा होस्टिंग, डोमेन बुकिंग, बिजनेस मेल, दैनिक वेबसाइट अपडेशन, डेटा हैंडलिंग, वेब मार्केटिंग, वेब प्रमोशन तथा दूसरे मीडिया प्रकाशकों के लिए नियमित प्रकाशन सामग्री मुहैया कराना प्रमुख है- संपर्क करें - 0129-4036474

कांग्रेस के नेता जिस तरीके से टिप्पणी कर रहे हैं, वह उनके मानसिक दिवालियापन की निशानी है : सुनीता दुग्गल

चंडीगढ़। बीजेपी की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें उन्होंने कांग्रेस के नेताओं पर तीखा हमला किया। दुग्गल ने कहा, "कांग्रेस के नेता जिस तरीके से टिप्पणी कर रहे हैं, वह उनके मानसिक दिवालियापन की निशानी है। लोकतंत्र में लोकमत की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है।"
उन्होंने पूर्व सांसद रणदीप सुरजेवाला का नाम लेते हुए कहा कि 2019 में सुरजेवाला चुनाव हार गए थे और उन्हें जमानत भी बड़ी मुश्किल से बचानी पड़ी थी। दुग्गल ने यह भी कहा कि राजस्थान से सुरजेवाला राज्यसभा सांसद बने हैं और उनकी जात-पात की टिप्पणी शोभा नहीं देती।

मुख्यमंत्री के "एक्सीडेंटल" शब्द के इस्तेमाल पर प्रतिक्रिया देते हुए सुनीता दुग्गल ने कहा कि यह शब्द गलत है, जबकि कांग्रेस के लिए यह शब्द ज्यादा प्रचलित है। उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा सरकार 24 की 24 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद रही है और किसानों को जोखिम मुक्त करने के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं।

इस दौरान, बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण अत्रे ने रणदीप सुरजेवाला को नसीहत देते हुए कहा, "उन्हें आसमान की तरफ देखकर थूकना बंद करना चाहिए।" उन्होंने स्पष्ट किया कि हरियाणा में 14 फसलें MSP पर खरीदी जा रही थीं, जिन्हें अब बढ़ाकर 24 कर दिया गया है। अत्रे ने यह भी कहा कि सरकार ने किसानों के लिए 50 से अधिक विभिन्न योजनाएँ चलाई हैं, जो उनकी भलाई के लिए महत्वपूर्ण हैं।

यह बयान कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी के मजबूत हमले के एक हिस्से के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें पार्टी ने कृषि और विकास की योजनाओं को प्राथमिकता दी है।


साभार-khaskhabar.com

नारद संवाद


हमारी बात

Bollywood


विविधा

अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस: भारत में क्या है बाल श्रम की स्थिति, क्या है कानून और पुनर्वास कार्यक्रम

Read More

शंखनाद

Largest Hindu Temple constructed Outside India in Modern Era to be inaugurated on Oct 8

Read More