Bad luck comes from having these things at the main door of the house, the person remains buried under debt.
Read Moreउज्जैन। भगवान कृष्ण का जन्मदिन कृष्ण जन्माष्टमी के तौर पर धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर उनके शिक्षा स्थल उज्जैन के सांदीपनि आश्रम भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। यह वही स्थान है जहां भगवान कृष्ण ने 64 दिन रहकर 64 विद्याएं और 16 कलाएं सीखी थी।
गुरु महर्षि सांदीपनि का लगभग पांच हजार सात सौ से ज्यादा साल पुराना आश्रम है और धार्मिक ग्रंथ इस बात की गवाही देते हैं कि इस आश्रम में भगवान कृष्ण अपने मामा कंस का वध करने के बाद शिक्षा अर्जित करने आए थे। यहां उनके साथ भगवान बलराम और सुदामा ने भी शिक्षा प्राप्त की थी।
जन्माष्टमी के मौके पर उज्जैन ही नहीं आसपास के इलाकों से हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं और विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। इस आश्रम में भगवान कृष्ण की एक प्रतिमा है जिसमें वह बैठे हुए बाल रूप में नजर आते हैं। उनके हाथ में एक स्लेट और कलम भी है।
जन्माष्टमी के मौके पर यहां विशेष आयोजन हो रहा है, भगवान कृष्ण का पंचामृत अभिषेक किया गया, उसके बाद महाआरती हुई और विविध आयोजनों का दौर चल रहा है।
धार्मिक ग्रंथो में इस बात का उल्लेख है कि भगवान श्री कृष्ण की आयु जब 11 साल सात दिन की थी, तब उन्होंने अपने मामा कंस का वध कर दिया था और उसके बाद अवंतिका नगरी जिसे वर्तमान में उज्जैन कहते हैं, वहां आ गए। यहां पर वे 64 दिन रहे और शिक्षा प्राप्त की।
इस आश्रम में जन्माष्टमी पर जहां लोग भगवान की पूजा अर्चना करने आते हैं, वहीं गुरु पूर्णिमा के मौके पर भी बड़ी संख्या में लोग अपने बच्चों को लेकर आते हैं और पहली बार यहीं पर लेखन करते हैं।
साभार-khaskhabar.com
Related Items
महादेव की नगरी में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, काशी विश्वनाथ धाम सजी आकर्षक झांकी
जानिए, भगवान शिव को इतना प्रिय क्यों है बेलपत्र और बेल के पेड़ की उत्पत्ति कैसे हुयी
राधा और कृष्ण के अमर प्रेम की परिणिति