ई-श्रम कार्ड से असंगठित श्रमिकों की जिंदगी में आएगा बदलाव, जानें क्यों है जरूरी
Read Moreभारतीय सिनेमा के नए सुपर सितारे प्रभास की आने वाली फिल्म आदिपुरुष एक बार फिर से चर्चाओं में आ गई है। पिछले कुछ समय से अपने वीएफएक्स के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर आई इस फिल्म के निर्माताओं ने अपनी फिल्म को दर्शकों के अनुरूप बनाने के लिए न सिर्फ इसकी प्रदर्शन तिथि में बदलाव किया है, अपितु इसके वीएफएक्स पर फिर से काम करने की घोषणा की है।
आदिपुरुष पर हर किसी की नजर है। कुछ वक्त पहले ही इस फिल्म का टीजर निर्माताओं ने जारी किया था। जिसे भारी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था। फिल्म के टीजर की भयंकर ट्रोलिंग के बाद निर्माताओं को विश्वास हो गया कि यदि दर्शकों और ट्रोलर्स की आलोचनाओं पर ध्यान नहीं दिया तो बॉक्स ऑफिस पर हमें असफलता हाथ लगेगी। इसी के चलते अब यह फिल्म पहले से तय प्रदर्शन तारीख मकर संक्रांति 2023 के मौके पर प्रदर्शित नहीं हो रही है। निर्माताओं ने इस फिल्म को जून 2023 तक के लिए पोस्टपोन कर दिया है। अब यह फिल्म 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।
बताया जा रहा है कि निर्माताओं ने वीएफएक्स की गलतियों को सुधारने का निर्णय लिया है। जिसके लिए फिल्म पर दोबारा से काम करना पड़ रहा है। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार निर्माता फिल्म के वीएफएक्स और सीजी वर्क पर दोबारा से काम करने की तैयारी कर रहे हैं। निर्माताओं द्वारा किए जा रहे री वर्क पर लगभग 100 करोड़ का खर्चा आएगा। रीवर्क के चलते ही यह फिल्म अपने तय समय 12 जनवरी को प्रदर्शित न होकर अब 16 जून 2023 को प्रदर्शित होगी।
तान्हाजी फेम निर्देशक ओम राउत की इस फिल्म का टीजर कुछ वक्त पहले ही रिलीज हुआ था। टीजर में दिखाए गए सैफ अली खान के लुक और हनुमान के लुक को लेकर काफी ट्रोल किया गया था। यही नहीं, फिल्म पर रामायण को गलत तरीके से पेश करने के आरोप भी लगे थे। फिल्म के टीजर के बाद रामानंद सागर की रामायण के मेन राम, सीता और लक्षमण जैसे किरदारों को निभाने वाले एक्टर्स अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी ने भी इसकी आलोचना की थी। अब देखने वाली बात यह है कि 100 करोड़ की बड़ी राशि लगाकर निर्माता इस फिल्म में क्या-क्या बदलाव करते हैं, क्योंकि इतनी बड़ी राशि में भी एक नई फिल्म बनकर तैयार हो जाती है। निर्माताओं द्वारा फिल्म की बेहतरी के लिए उठाए जाने वाले यह कदम फिल्म की सफलता में सहायक बनेंगे या नहीं यह तो जून 16 को पता चलेगा जब फिल्म सिनेमाघरों में उतरेगी।
साभार-khaskhabar.com
Related Items
दिल्ली बजट : बुनियादी ढांचे और स्वच्छता पर फोकस, स्थानीय निकायों को 8,241 करोड़
तिरुमाला मंदिर के पास है 2.5 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति, जिसमें 10.25 टन सोना भी शामिल
वर्ष की 2री 250 करोड़ी बनने की ओर ब्रह्मास्त्र, 10वें दिन कमाए इतने करोड़