ई-श्रम कार्ड से असंगठित श्रमिकों की जिंदगी में आएगा बदलाव, जानें क्यों है जरूरी
Read Moreमथुरा। पिछले साल नवम्बर महीने में दीपावली के अवसर पर यमुना एक्सप्रेस वे पर हत्या कर फेंके गए महिला और उसके दो बच्चों के शवों ने लोगों को झकझोर कर रख दिया था। हत्यारोपियों तक पहुंचा पुलिस के लिए भी इतना आसान नहीं रहा। नवागत एसएसपी अभिषेक यादव ने खुलासे में लगाई गईं टीमों की खुद लगातार मॉनिटरिंग की। घटनाओं की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधिकारी छाता, महावन, मांट के नेतृत्व में जनपद में नियुक्त तेज तर्रार अधिकारी एवं कर्मचारियों की टीम गठित की गई। टीम द्वारा घटनाओं से संबंधित शवों की शिनाख्त एवं घटनाओं के सफल अनावरण के लिए सीमावर्ती जनपदों एवं सीमावर्ती प्रदेशों में पहचान कराने हेतु प्रयास किये गये। अज्ञात शवों के फोटो समाचार पत्रों , बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों आदि पर चस्पा कर देश के कोने कोने में शिनाख्त कराने का हर संभव प्रयास किया गया। जनपदों के डीसीआरबी कार्यालयों व अन्य राज्यों के क्राइम रिकार्ड ब्यूरो से समन्वय स्थापित किया गया। सोशल मीडिया (फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम) ग्रुप पर पम्पलेट अपलोड किये गये, जिन स्थानों से महिला व बच्चों की गुमशुदगी की जानकारी प्राप्त हुई, उनके बारे में गहनता से छानबीन जांच की गयी। छानबीन जांच के क्रम में जनपद लखनऊ, जनपद फरीदाबाद (हरियाणा), दिल्ली इत्यादि में गुम हुए बच्चों व महिलाओं के बारे में टीम द्वारा जानकारी प्राप्त की गयी। टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों व लगातार सूचनाऐं संकलन व छान बीन के फलस्वरूप सफलता प्राप्त हुई।
डाटा पर गहनता से किया काम
जनपद की स्वाट टीम द्वारा डीसीआरबी कार्यालयों व एनसीआरबी के जिपनैट पर अपलोड महिला एवं बच्चों की गुमशुदगी की सूचनाओं के डाटाबेस पर दिन रात गहनता से कार्य करते हुए कई बच्चों व महिला की गुमशुदगी के संबंध में जानकारी हेतु सूचना संकलित की, जिसके फलस्वरूप जनपद मथुरा पुलिस को अज्ञात महिला की पहचान श्रीमती करिश्मा देवी उम्र करीब 31 वर्ष पत्नी यशपाल निवासी करनपुर थाना एका जनपद फिरोजाबाद पुत्री श्यामपाल निवासी ग्राम फरीदा थाना एका जनपद फिरोजाबाद व दो बच्चों की शिनाख्त दिव्यांश उम्र करीब आठ वर्ष ,सूर्यांश उम्र करीब छह वर्ष पुत्रगण करिश्मा देवी के रूप में हुई।
Related Items
नहर में गिरी एसएसपी की एस्कॉर्ट गाड़ी
समस्याओं को लेकर डीएम, एसएसपी से मिले किसान नेता
जलियांवाला बाग हत्याकांड ने दिया जीवन को महत्वपूर्ण मोड़