Bad luck comes from having these things at the main door of the house, the person remains buried under debt.
Read Moreमथुरा। युवक के शव की पहचान जिला बुलंदशहर के निवासी व्यापारी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। बताया जाता है कि पुलिस को शुक्रवार की सायं एक युवक अचेत अबस्था में गोंगा रोड पर पड़ा होने की सूचना मिली थी सूचना पर थाना प्रभारी अजय किशोर कस्वा प्रभारी किशन सिंह घटनास्थल पर पहुच गए जब तक युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने युवक के फोटो आदि सोशल मीडिया पर शिनाख्त के लिए वायरल कर दिए। सोशल मीडिया द्वारा परिजनों ने शव की शिनाख्त गौरव शर्मा पुत्र स्व. सुरेश चंद्र शर्मा के रूप में दिल्ली निवासी फूफा राजकुमार शर्मा ने की है। फूफा राजकुमार शर्मा ने बताया कि मृतक गौरव घर से 13 अक्टूबर को 11 बजे घर से निकला था। गौरव शराब का व्यापारी था और मथुरा निवासी शराब ठेकेदार रजनीश से रूपये के लेन देन को मथुरा आया था। कोविड के समय शराब के कारोबार में साझेदारी के चलते घाटा हो जाने के चलते पैसा फस गया था। मथुरा के ठेकेदार पर 12 से 13 लाख रुपये का तगादा करने घर से निकला था। परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। मृतक पर दो बेटी है। अभी पत्नी नौ माह की गर्भवती है। बताया जाता है कि मृतक के बड़े भाई मनोज सरकारी टीचर थे। उनकी भी 26 जनवरी 2017 मे लेन देन को लेकर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
Related Items
गैस सिलेंडर फटने पेंट की दुकान में लगी भीषण आग, धरने पर बैठे व्यापारी
पहल: लोगों को वैक्सीनेशन के लिए इस तरह प्रेरित कर रहे व्यापारी
व्यापारी व चिकित्सकों ने पुलिस कर्मियों ने बांटी मेडीकल किट