Bad luck comes from having these things at the main door of the house, the person remains buried under debt.
Read Moreमथुरा। अखिल भारतीय गौतम ब्राह्मण सभा महोली रोड शाखा की बैठक हनुमान वाटिका कृष्ण विहार मे सम्पन्न हुयी मुख्य अतिथि जेपी कोसिक, विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र शर्मा एवं सभा के अध्यक्षता पनालाल गौतम ने की। जिसमें देवकी नंदन गौतम की बिटिया स्मर्ति गौतम का सम्मान किया। जिसने यूपीएससी में पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी पद पर चयन होने पर भव्य स्वागत एवं साल तथा दुपता, माला, साल उड़ाकर सम्मान किया गया। संचालन काव्य पाठ द्वारा महामंत्री धर्म दत्त गौतम ने किया। महोली रोड के महामंत्री एवं अध्यक्ष ज्ञानेंद्र गौतम एवं केके गौतम तिल्हू ने स्मर्ति को स्मर्ति चिन्न देकर स्वागत किया। पुलिस मे बड़े अधिकारी रहे विजय कुमार शर्मा ने बिटिया को ईमंदारी से कार्य करने का गुरु मंत्र दिया। बिटिया के पिताने कहा कि आप सभी एवं परिवार के आशीर्वाद और बिटिया के अथक परिश्रम से सब हो पाया है। आयोजक केके गौतम ने सभी का सम्मान किया कवि विनीत गौतम ने काव्य पाठ कर सभी का मन मोह लिया। भारी संख्या मंे लोगों ने बिटिया को भरपूर आशीर्वाद प्रदान किया। जिसमें अनिल गौतम, तिलक शर्मा, राजवीर गौतम, भवानी शंकर गौतम, डोरी लाल गौतम, तरुण गौतम, ओम प्रकाश गौतम वी डी गौतम आदि उपस्थित रहे।
Related Items
आजकल लोगों में पैरालाइसिस की बीमारी इतनी ज्यादा क्यों फैल रही है, यहां पढ़ें वजह
अयोध्या राम लला की हर दिन की जाएगी छह बार 'आरती':आम लोगों के लिए राम मंदिर खुलते ही उमड़े श्रद्धालु
PM मोदी का लोगों से आग्रह, 22 जनवरी को अयोध्या आने से बचें