BREAKING NEWS

मीडियाभारती वेब सॉल्युशन अपने उपभोक्ताओं को कई तरह की इंटरनेट और मोबाइल मूल्य आधारित सेवाएं मुहैया कराता है। इनमें वेबसाइट डिजायनिंग, डेवलपिंग, वीपीएस, साझा होस्टिंग, डोमेन बुकिंग, बिजनेस मेल, दैनिक वेबसाइट अपडेशन, डेटा हैंडलिंग, वेब मार्केटिंग, वेब प्रमोशन तथा दूसरे मीडिया प्रकाशकों के लिए नियमित प्रकाशन सामग्री मुहैया कराना प्रमुख है- संपर्क करें - 0129-4036474

गौतम ब्राहमण महासभा ने किया कवियों, नेता, समाजसेवियों का सम्मान

मथुरा। अखिल भारतीय गौतम ब्राह्मण सभा महोली रोड शाखा ने समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम मथुरा पब्लिक स्कूल माल गोदाम रोड पर आयोजित हुआ। जिसमें मंच पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हुकुम चंद तिवारी, विशिष्ट अतिथि ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, राश्ट्रीय उपाध्यक्ष जेपी कोशिक, मथुरा गौतम ब्राहमण सभा के अध्यक्ष पन्ना लाल गौतम,  महोली रोड गौतम सभा के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र गौतम, डीडी गौतम, विशाल पराशर, पार्षद कुलदीप पाठक, पार्षद मनोज गौतम, बार एसोसिएशन अध्यक्ष मदन गोपाल, सचिव गोपाल गौतम ऑडिटर मधु भार्गव व कोषाध्यक्ष बृजेश गौतम, कवि शिरोमणि रमा शंकर पाण्डे, देवी प्रसाद गौड़, मोहन लाल मोहि और कवि विनीत गौतम का स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में राधे कृष्ण, केके गौतम, एनपी गौतम, रामकृष्ण गौतम, हर प्रसाद गौतम आदि थे। श्री तिवारी जी ने देश के अमर शहीदांे के ऊपर अपनी बात रखी। पन्ना लाल ने और सुरेंद्र शर्मा ने समाज को एक करने का संकल्प दिलाया। कवि विनीत गौतम, कवि देवी प्रसाद गौड़, कवि उमाशंकर राही, कवि डॉ. रमा शंकर पाण्डे ने कविता पाठ किया। समान समारोह में मथुरा नाथ शास्त्री, हर्षित गौतम, ओंकार सिंह, राम प्रकाश, भवानी शंकर गौतम, अशोक गौतम, सुरेश, रामजीत, सुरेंद्र कुमार गौतम, सत्यनारायण गौतम, राजवीर गौतम, गिरीश चंद्र, पवित्र गौतम, रामपाल गौतम, वीरेंद्र गौतम, अजय शर्मा, पवन गौतम, रतन लाल गौतम, धर्मवीर गौतम आदि उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता ज्ञान गौतम तथा संचालन महामंत्री धर्म दत्त गौतम ने किया।

 

नारद संवाद


हमारी बात

Bollywood


विविधा

अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस: भारत में क्या है बाल श्रम की स्थिति, क्या है कानून और पुनर्वास कार्यक्रम

Read More

शंखनाद

Largest Hindu Temple constructed Outside India in Modern Era to be inaugurated on Oct 8

Read More