Bad luck comes from having these things at the main door of the house, the person remains buried under debt.
Read Moreमथुरा। अखिल भारतीय गौतम ब्राह्मण सभा महोली रोड शाखा ने समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम मथुरा पब्लिक स्कूल माल गोदाम रोड पर आयोजित हुआ। जिसमें मंच पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हुकुम चंद तिवारी, विशिष्ट अतिथि ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, राश्ट्रीय उपाध्यक्ष जेपी कोशिक, मथुरा गौतम ब्राहमण सभा के अध्यक्ष पन्ना लाल गौतम, महोली रोड गौतम सभा के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र गौतम, डीडी गौतम, विशाल पराशर, पार्षद कुलदीप पाठक, पार्षद मनोज गौतम, बार एसोसिएशन अध्यक्ष मदन गोपाल, सचिव गोपाल गौतम ऑडिटर मधु भार्गव व कोषाध्यक्ष बृजेश गौतम, कवि शिरोमणि रमा शंकर पाण्डे, देवी प्रसाद गौड़, मोहन लाल मोहि और कवि विनीत गौतम का स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में राधे कृष्ण, केके गौतम, एनपी गौतम, रामकृष्ण गौतम, हर प्रसाद गौतम आदि थे। श्री तिवारी जी ने देश के अमर शहीदांे के ऊपर अपनी बात रखी। पन्ना लाल ने और सुरेंद्र शर्मा ने समाज को एक करने का संकल्प दिलाया। कवि विनीत गौतम, कवि देवी प्रसाद गौड़, कवि उमाशंकर राही, कवि डॉ. रमा शंकर पाण्डे ने कविता पाठ किया। समान समारोह में मथुरा नाथ शास्त्री, हर्षित गौतम, ओंकार सिंह, राम प्रकाश, भवानी शंकर गौतम, अशोक गौतम, सुरेश, रामजीत, सुरेंद्र कुमार गौतम, सत्यनारायण गौतम, राजवीर गौतम, गिरीश चंद्र, पवित्र गौतम, रामपाल गौतम, वीरेंद्र गौतम, अजय शर्मा, पवन गौतम, रतन लाल गौतम, धर्मवीर गौतम आदि उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता ज्ञान गौतम तथा संचालन महामंत्री धर्म दत्त गौतम ने किया।
Related Items
कांग्रेस के नेता जिस तरीके से टिप्पणी कर रहे हैं, वह उनके मानसिक दिवालियापन की निशानी है : सुनीता दुग्गल
केदारनाथ में रेस्क्यू के बीच भाजपा नेता मदन कौशिक ने किया वीआईपी दर्शन, कांग्रेस ने सरकार को घेरा
लोकसभा चुनाव : भाजपा, कांग्रेस के शीर्ष नेता आज उत्तर प्रदेश में करेंगे प्रचार