BREAKING NEWS

मीडियाभारती वेब सॉल्युशन अपने उपभोक्ताओं को कई तरह की इंटरनेट और मोबाइल मूल्य आधारित सेवाएं मुहैया कराता है। इनमें वेबसाइट डिजायनिंग, डेवलपिंग, वीपीएस, साझा होस्टिंग, डोमेन बुकिंग, बिजनेस मेल, दैनिक वेबसाइट अपडेशन, डेटा हैंडलिंग, वेब मार्केटिंग, वेब प्रमोशन तथा दूसरे मीडिया प्रकाशकों के लिए नियमित प्रकाशन सामग्री मुहैया कराना प्रमुख है- संपर्क करें - 0129-4036474

लागत निकालने में कामयाब हुई ड्रीम गर्ल-2, अब नजर लाभ पर

कमजोर पटकथा और हास्य व्यंग्य से भरपूर संवादों के चलते दर्शकों को अपने साथ जोड़ने में कामयाब रही आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल-2 ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई की है। पिछले चार दिन में 45 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल रही ड्रीम गर्ल-2 में दर्शकों को आयुष्मान खुराना के अभिनय ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। सिनेमाघरों से जो कोई फिल्म देखकर बाहर निकल रहा है, वो आयुष्मान के काम की तारीफ कर रहे हैं। इतना ही नहीं इस बार पूजा सिर्फ फोन पर बात नहीं कर रही, बल्कि लोगों से मिल भी रही और एक से शादी भी कर लेती है।

फिल्म में आयुष्मान खुराना के सामने इस बार अनन्या पांडे को लिया गया है, आयुष्मान के साथ अनन्या की जोड़ी कमाल लग रही है। आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने सिर्फ तीन दिनों में ही अपनी लागत निकाल ली है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो चुकी है और अभी फिल्म की कमाई जारी है।

जानिए चौथे दिन का कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के आंकड़ों के अनुसार, चौथे दिन का कलेक्शन 4.70 करोड़ है। कुल मिलाकर इस फिल्म ने 45.41 करोड़ कमा लिए हैं। बात करें बीते दिन की तो आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने बीते दिन 16 करोड़ का बिजनेस किया। वर्किंग डे की वजह से फिल्म की कमाई में गिरावट आई है, इसके बावजूद इसे अपना सोमवार टेस्ट पास कर लिया है। उम्मीद की जा रही है गुरुवार तक यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 56 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल हो जाएगी।

फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का बजट 35 करोड़ रुपये है और फिल्म ने इससे ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म ड्रीम गर्ल ने तीन ही दिनों में अपनी लागत निकालकर प्रॉफिट की तरफ कदम उठा दिए हैं। फिल्म ट्रेडर का मानना है कि ड्रीम गर्ल 2 के पास अभी कमाई के लिए 7 सितंबर तक का समय है, क्योंकि उसके बाद शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज होगी और इसको लेकर फैंस में काफी क्रेज है। वैसे ड्रीम गर्ल ने अपनी लागत तो निकाल ही ली है, बस इसे अब प्रॉफिट कमाना है।


साभार-khaskhabar.com

 

नारद संवाद


हमारी बात

जानिए क्यों चर्चा में है 'घोड़ा लाइब्रेरी', आखिर क्या है इसके मायने ?

Read More

Bollywood


विविधा

अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस: भारत में क्या है बाल श्रम की स्थिति, क्या है कानून और पुनर्वास कार्यक्रम

Read More

शंखनाद

Largest Hindu Temple constructed Outside India in Modern Era to be inaugurated on Oct 8

Read More