Bad luck comes from having these things at the main door of the house, the person remains buried under debt.
Read Moreकमजोर पटकथा और हास्य व्यंग्य से भरपूर संवादों के चलते दर्शकों को अपने साथ जोड़ने में कामयाब रही आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल-2 ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई की है। पिछले चार दिन में 45 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल रही ड्रीम गर्ल-2 में दर्शकों को आयुष्मान खुराना के अभिनय ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। सिनेमाघरों से जो कोई फिल्म देखकर बाहर निकल रहा है, वो आयुष्मान के काम की तारीफ कर रहे हैं। इतना ही नहीं इस बार पूजा सिर्फ फोन पर बात नहीं कर रही, बल्कि लोगों से मिल भी रही और एक से शादी भी कर लेती है।
फिल्म में आयुष्मान खुराना के सामने इस बार अनन्या पांडे को लिया गया है, आयुष्मान के साथ अनन्या की जोड़ी कमाल लग रही है। आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने सिर्फ तीन दिनों में ही अपनी लागत निकाल ली है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो चुकी है और अभी फिल्म की कमाई जारी है।
जानिए चौथे दिन का कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के आंकड़ों के अनुसार, चौथे दिन का कलेक्शन 4.70 करोड़ है। कुल मिलाकर इस फिल्म ने 45.41 करोड़ कमा लिए हैं। बात करें बीते दिन की तो आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने बीते दिन 16 करोड़ का बिजनेस किया। वर्किंग डे की वजह से फिल्म की कमाई में गिरावट आई है, इसके बावजूद इसे अपना सोमवार टेस्ट पास कर लिया है। उम्मीद की जा रही है गुरुवार तक यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 56 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल हो जाएगी।
फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का बजट 35 करोड़ रुपये है और फिल्म ने इससे ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म ड्रीम गर्ल ने तीन ही दिनों में अपनी लागत निकालकर प्रॉफिट की तरफ कदम उठा दिए हैं। फिल्म ट्रेडर का मानना है कि ड्रीम गर्ल 2 के पास अभी कमाई के लिए 7 सितंबर तक का समय है, क्योंकि उसके बाद शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज होगी और इसको लेकर फैंस में काफी क्रेज है। वैसे ड्रीम गर्ल ने अपनी लागत तो निकाल ही ली है, बस इसे अब प्रॉफिट कमाना है।
साभार-khaskhabar.com
Related Items
मलाइका ने अपनी 'गर्ल गैंग' की आखिरी मुलाकात को याद किया
DREAM GIRL MOVIE REVIEW : कॉमेडी से भरपूर आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल
मेमोरी गर्ल प्रेरणा शर्मा ने दिए चुटकियों में याद करने टिप्स