BREAKING NEWS

मीडियाभारती वेब सॉल्युशन अपने उपभोक्ताओं को कई तरह की इंटरनेट और मोबाइल मूल्य आधारित सेवाएं मुहैया कराता है। इनमें वेबसाइट डिजायनिंग, डेवलपिंग, वीपीएस, साझा होस्टिंग, डोमेन बुकिंग, बिजनेस मेल, दैनिक वेबसाइट अपडेशन, डेटा हैंडलिंग, वेब मार्केटिंग, वेब प्रमोशन तथा दूसरे मीडिया प्रकाशकों के लिए नियमित प्रकाशन सामग्री मुहैया कराना प्रमुख है- संपर्क करें - 0129-4036474

आईएएस परीक्षा पास कर राया पहुंचे अभिनव

मथुरा। कस्बा राया निवासी यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर आईएएस बने अभिनव द्विवेदी ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि युवा आत्मविश्वास, इच्छाशक्ति, अंतः प्रेरणा से हर कार्य में सफलता पा सकते है। आपका आत्मविश्वास अतः प्रेरणा आपको सफलता की ओर ले जाएगी। आईएएस बने अभिनव वेदी ने सादाबाद रोड पर स्वागत समारोह के दौरान राया के लोगों का भी उनके प्यार और अपनापन दिखाने के लिए आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व आयोजन समिति द्वारा अभिनव द्विवेदी को साफा बांधकर व राधा कृष्ण का चि. देकर सम्मानित किया। इस दौरान पूर्व चेयरमैन राकेश शर्मा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कृष्णकान्त अग्रवाल,  अरविंद शर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक अजय किशोर, एसएसआई शिवकुमार शर्मा, कस्वा प्रभारी रविन्द्र कुमार, डॉ. राजेश अग्रवाल, विनोद शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा,  पवन अग्रवाल, मोहन नारायण अग्रवाल, कमल अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, केशवदेव सैनी, अरविंद शर्मा, विपिन अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल, अनिल सैनी, अतुल अग्रवाल, किशन कुमार सर्राफ, भूपसिंह, सुभाष सैनी, राजेश गोयल, संजीव गुप्ता, राकेश अग्रवाल, मदन मोहन अग्रवाल, हेमेंद्र अग्रवाल, ज्ञानेंद्र चौधरी, विकास चौधरी, अमित गोयल, जितेंद्र सिकरवार आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व कस्वे के गणेशबाग में मां मनकामेश्वरी देवी मेला समिति और युवा ब्राह्मण सभा ने आईएएस अभिनव द्रिवेदी का जोरदार स्वागत कर माता मनकामेश्वरी देवी की तस्वीर देकर सम्मानित किया। इस दौरान विशाल पाराशर, मनोज नागर, ललितमोहन गुप्ता, कन्हैया लाल, कुलदीप शास्त्री, विनोद उपाध्याय, राजन भट्ट आदि मौजूद रहे।

नारद संवाद


हमारी बात

Bollywood


विविधा

अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस: भारत में क्या है बाल श्रम की स्थिति, क्या है कानून और पुनर्वास कार्यक्रम

Read More

शंखनाद

Largest Hindu Temple constructed Outside India in Modern Era to be inaugurated on Oct 8

Read More