Bad luck comes from having these things at the main door of the house, the person remains buried under debt.
Read Moreपणजी । दक्षिण गोवा में संवोर्देम नदी पर पुर्तगालियों के समय के बने एक पुल ढह जाने के कारण करीब 50 लोग नदी में गिर गए। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 30 लोग लापता है। अन्य पांच घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं राहत बचाव कार्य कर रही टीम ने दो शवो को बरामद कर लिया है। लापता लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
हादसा दक्षिण गोवा के कुरचोरेम में गुरुवार शाम करीब 6.30 बजे हुआ। यहां से संवोर्देम नदी गुजरती है। जिस पर पैदल चलने वाला पुल बना था। बताया जा रहा है कि ये पुल पुर्तगाली शासन में बना था। अब तक 15 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है, जिनमें पांच को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खबरों के अनुसार, एक नौजवान ने नदी में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश थी। ये खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग नदी के पास पहुंच गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुल पर लोगों की संख्या काफी ज्यादा हो गई। जिसके चलते पुल टूट गया। पुल टूटने से वहां मौजूद करीब 50 लोग नदी में जा गिरे। हालांकि नदी का बहाव बहुत तेज नहीं था, जिसके चलते कुछ लोग तैरकर बाहर आ गए और अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। हादसा देर शाम होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतें आ रही हैं। अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू टीम के लिए काफी मुश्किलें पेश आ रही हैं। इंडियन नेवी समेत स्थानीय प्रशासन लापता लोगों की तलाश कर रहा है। गोवा के पीडब्ल्यूडी मंत्री और क्षेत्रीय सांसद ने मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर से बात कर रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली।
साभार-khaskhabar.com
Related Items
उत्तराखंड में पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश, देहरादून में गिरे ओले
MATHURA : पटली टूटने से गेहूं की फसल हुई जलमग्न
तृणमूल नेताओं को हाथरस जाने से रोका, पुलिस ने धक्कामुक्की में गिरे डेरेक ओ ब्रायन