Bad luck comes from having these things at the main door of the house, the person remains buried under debt.
Read Moreनोएडा। नोएडा के थाना फेज 3 इलाके में एक महिला का शव एक पार्क में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला का अपने पति से झगड़ा हुआ था और फिर वह घर से निकल गई थी।
दरअसल, नोएडा के सेक्टर-121 स्थित पार्क में एक महिला का शव पेड़ से लटका मिला। मृतका की पहचान ममता पत्नी सुनील पाल निवासी तिलक खेड़ा हरदोई हुई है। दोनों पति-पत्नी गढ़ी चौखंडी के एक किराए के मकान में रहते थे।
प्राथमिक जांच में पता चला कि आपसी विवाद के चलते ममता ने सुसाइड किया है। ममता और सुनील की शादी 2016 में हुई थी। इन दोनों का एक सात साल का बच्चा भी है। मिली सूचना के मुताबिक शनिवार रात को ममता और सुनील के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।
कयास लगाया जा रहा है की जिसके बाद ममता ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। ममता के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस पति सुनील से पूछताछ कर रही है।
साभार-khaskhabar.com
Related Items
दिल्ली के रिसॉर्ट में उज्बेक महिला और भारतीय पुरुष का अर्धनग्न शव मिला
भारत ने इंग्लैंड को 347 रन से रौंदा, महिला टेस्ट में अब तक के सबसे बड़े रन अंतर से जीत दर्ज की
महाबोधि मंदिर परिसर में 2 महिला पुलिसकर्मियों को रील्स बनाना पड़ा महंगा, हुई निलंबित