Bad luck comes from having these things at the main door of the house, the person remains buried under debt.
Read Moreपटना। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राजद के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद महागठबंधन सरकार खत्म होने के बाद पहली बार मुंह खोलते हुए रविवार को कहा कि अभी तो शुरुआत हुई है, खेल अभी बाकी है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जनता उनके साथ है, इस मुद्दे को लेकर भी वह जनता के बीच जाएंगे।
तेजस्वी ने साफ शब्दों में कहा, जब काम किया है तो क्रेडिट क्यों न लें ? हमारे 79 विधायक हैं और सरकार में हमारे अधिक मंत्री थे। आज देखने वाली बात है, 17 साल बनाम 17 महीने। जो काम बिहार में 17 साल में नहीं हुए, वह हमलोगों ने 17 महीने में करके दिखाया। हमने थके हुए मुख्यमंत्री से काम करवाके दिखाया।
उन्होंने आगे कहा, प्रदेश में पर्यटन नीति आई, आईटी को नई पॉलिसी लाई गई, मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को नौकरी दी गई, यह सब हमारे मंत्रियों ने किया। नौकरी देने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना। मुझे कोई नाराजगी नहीं है। हमलेगो ने गठबंधन धर्म का पालन किया। जनता हमारे साथ है और इन सभी बातों को लेकर मैं जनता के बीच जाऊंगा।
साभार-khaskhabar.com
Related Items
बिहार : नीतीश के 'सुशासन' से पार पाने के लिए तेजस्वी ने बदली रणनीति
देशभर में 'लोकसभा योजना' पर मंथन के साथ नए साल की शुरुआत करेगी भाजपा!
पीएम मोदी ने की नागपट्टिनम व कांकेसंतुरई के बीच नौका सेवा की शुरुआत