Bad luck comes from having these things at the main door of the house, the person remains buried under debt.
Read Moreसभी को जय #श्रीकृष्ण : में पिछले ३० दशक से ऊपर देख रहा हु। पिछले ४ से ५ वर्षों में #मथुरा शहर में कृष्ण #जन्माष्टमी प्रति वर्ष अच्छी से अच्छी सजावट हो रही है। इस में कोई भी शंका नहीं है...की #मोदी, #योगी की जोड़ी तीर्थ नगरों को अच्छे से अच्छा बनाने का प्रयास कर रहे है। विचार धारा किसी की किसी भी पार्टी में हो सकती है....पर #तीर्थों पे जो काम किया जा रहा है वो तारीफ के काबिल है। अच्छे से अच्छे दृश्य दिखाए जा रहे है। क्योंकि मेने जैसे ऊपर लिखा ३० से ४० के दशक तक सभी राजनीतिक पार्टियां आई जो वर्तमान में है वो भी आई पर जो...काम इन दो #माननीय जोड़ीदारों ने किया तीर्थ स्थानों पे वो काफी बेहतर है उदाहरण : १ हमारे एक मित्र काशी गए तारीफ की उन्होंने #मोदी जी की अच्छा काम किया है। २ #उज्जैन जाके एक मिलने वाले गए उन्होंने भी अच्छा बताया क्योंकि में जब उज्जैन गया था तब इतना बेहतर नही था २००१ में। ३ #नाथद्वारा में भी अभी हमारे #गोवर्धन के मुखिया जी गए उन्होंने भी पहले से अच्छा और बेहतर बताया काम को। खेर समय की बात है ये दोनो माननीय तीर्थों पे अच्छा काम कर रहे है जो सही लगा उसे बोलना तो पड़ता है। खेर जो मुझे लगा कह दिया। मेने पहले कह दिया विचार सबके अलग अलग होते है। #हरिबोल
Related Items
भारत का राजकोषीय घाटा अप्रैल-सितंबर में कम होकर वित्त वर्ष 25 के लक्ष्य का 29.4 प्रतिशत रहा
मुख्यमंत्री ने दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
वाराणसी में कैसे मनाया जाता है जन्माष्टमी का त्योहार, एक्ट्रेस गीतांजलि मिश्रा ने साझा की पुरानी यादें