Bad luck comes from having these things at the main door of the house, the person remains buried under debt.
Read Moreकलयुग एक मशीनी युग है आने वाले समय में सिर्फ मशीनें ही देखी जाएंगी....मानव जाति ऐसे ऐसे उपकरण बनाएगी की प्रकृति की सारी चीज नष्ट होती जायेंगी.....इस लिए अब भी समय है बचाओ इस धरा को वनों को, पहाड़ों को, नदियों को, पशु, पक्षी, सभी जीवों को जो जलचर हो या थलचर खेर होना तो वो होगा जो लिखा है....अभी हाल ही में तमाम लक्षण दिखने लगे है कलयुग के.....आस पास या संसार की व्यस्थाओं को देखो तो....आज सभी जीव धीरे धीरे विलुप्त हो रहे है.…..और मानव द्वारा बनाए गए उपकरण जो मानव को सारा काम करेंगे..बस इंतजार कीजिए....समय और खतरनाक होगा...रुपयों की भूख और बढ़ेगी......सभी अपनी अपनी शक्तियां दिखाएंगे.....माया का जाल हर तरफ फैल जाएगा....सिद्धांतों का खात्मा होगा.....जो चेहरे आज देख रहे है आस पास सब स्वार्थ से भरे होंगे....मनुष्य अपनी आशाओं को पूरी करने के लिए सब कुछ करेगा.....ऐसा ही मिलता वेदों में इसका जिक्र किया है....कुछ भाषा मेरी अपने अनुभव की है.....इसलिए आप धीरे धीरे सिर्फ समय का चक्र देखते जाए.....आपको आने वाले कुछ वर्षों में बहुत परिवर्तन नजर आएगा.....भक्ति भी चरम पे जायेगी इसके अंदर आपको अच्छे लोगों को पहचानना मुश्किल होगा .….…...हरिहर कृपा करें....आगे हरिहर की इच्छा
Related Items
कलयुग का सबसे बड़ा प्रहार धर्म पे है
कलयुग में जीव एक मद मस्त हाथी जैसा हो गया है
कलयुग की गति है जिसे कोई नही रोक सकता