BREAKING NEWS

मीडियाभारती वेब सॉल्युशन अपने उपभोक्ताओं को कई तरह की इंटरनेट और मोबाइल मूल्य आधारित सेवाएं मुहैया कराता है। इनमें वेबसाइट डिजायनिंग, डेवलपिंग, वीपीएस, साझा होस्टिंग, डोमेन बुकिंग, बिजनेस मेल, दैनिक वेबसाइट अपडेशन, डेटा हैंडलिंग, वेब मार्केटिंग, वेब प्रमोशन तथा दूसरे मीडिया प्रकाशकों के लिए नियमित प्रकाशन सामग्री मुहैया कराना प्रमुख है- संपर्क करें - 0129-4036474

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार हुए कोरोना संक्रमित, खुद को किया होम क्वारंटीन

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार कोरोना पाजीटिव पाए गए हैं। इस तरह की जानकारी अक्षय कुमार ने खुद ट्विट कर दी है। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है। 

अक्षय कुमार ने स्वयं ट्वीट कर दी इसकी जानकारी
 
अक्षय कुमार ने रविवार को ट्विट करते हुए बताया कि उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया था। आज सुबह उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसलिए वह खुद अपने घर में ही एकांतवास में रहकर इलाज करवा रहे हैं। अक्षय कुमार ने अपने संपर्क में आने वालों से तत्काल कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है। 

https://twitter.com/akshaykumar/status/1378554562638798852?s=20

फिल्म की शूटिंग में थे व्यस्त

बताना चाहेंगे कि अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे। कुछ ही दिनों पहले अक्षय ने फिल्म के लिए चेंज किया गया अपना न्यू लुक फैंस के साथ शेयर किया था।

अक्षय कुमार से पहले इन फिल्मी हस्तियों को भी हो चुका कोरोना

ज्ञात हो अक्षय कुमार से पहले कई अन्य मशहूर फिल्मी हस्तियां कोरोना सक्रमित पाई गई थी जिनमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, आदित्य नारायण, रूपाली गांगुली, कार्तिक आर्यन और आमिर खान जैसे नामी बॉलीवुड कलाकार हैं।

देश में कोरोना की स्थिति

उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या 93 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 93 हजार 249 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1 करोड़, 24 लाख, 85 हजार, 509 पर पहुंच गई है, जबकि पिछले 24 घंटों में 513 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1 लाख,64 हजार,623 तक पहुंच गई है। 

नारद संवाद


हमारी बात

Bollywood


विविधा

अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस: भारत में क्या है बाल श्रम की स्थिति, क्या है कानून और पुनर्वास कार्यक्रम

Read More

शंखनाद

Largest Hindu Temple constructed Outside India in Modern Era to be inaugurated on Oct 8

Read More