BREAKING NEWS

मीडियाभारती वेब सॉल्युशन अपने उपभोक्ताओं को कई तरह की इंटरनेट और मोबाइल मूल्य आधारित सेवाएं मुहैया कराता है। इनमें वेबसाइट डिजायनिंग, डेवलपिंग, वीपीएस, साझा होस्टिंग, डोमेन बुकिंग, बिजनेस मेल, दैनिक वेबसाइट अपडेशन, डेटा हैंडलिंग, वेब मार्केटिंग, वेब प्रमोशन तथा दूसरे मीडिया प्रकाशकों के लिए नियमित प्रकाशन सामग्री मुहैया कराना प्रमुख है- संपर्क करें - 0129-4036474

घनी बस्तियों में बिजली चोरी पकड़ने को ड्रोन की ली जा रही मदद

मथुुुरा। कोरोना काल मंेे विद्युत विभाग पर वसूली का बेजां दबाव है। यहां तक सामान्य परिस्थितयों में विभाग जितने राजस्व की वसूली करता था उससे कहीं ज्यादा वसूली करने का लक्ष्य तय किया गया है। विभाग की ओर से इसके लिए लगातार मशक्कत की जा रही है।

विद्युत अधिकारियों ने उपभोक्ताआंे से अपील की है कि विभाग को निजीकरण से बचाना है तो वह बिल जमां करंे। इसके पीछे इन अधिकारियांे का तर्क है कि इससे कर्मचारियों का ही नहीं उपभोक्ताओं का भी हित जुडा हुआ है। विभागीय अधिकारी और कर्मचारी निजीकरण को उपभोक्ताआंे के लिए ठीक नहीं मान रहे हंै। उपभोक्ताओं को निजीकरण के  दुष्प्रभावा भी बता रहे हैं।


विभाग देहात में बिल वसूली को जूझ रहा है तो शहर मंे भी स्थित बहुत ज्यादा सुखद नहीं है। लाइन लाॅस रोकने मंे विभाग सफल नहीं हो पा रहा है। शहर मेें बिल वसूली की स्थित ठीक है लेकिन लाइन लाॅस लगातार बना हुआ है। शहर की घनी बस्तियों में विभाग बिजली चोरी पकडने के लिए ड्रोन कैमरोें की मदद ले रहा है। घनी बस्तियों में विद्युत कर्मचारियों के लिए कोई भी आपरेशन चलाना इतना आसान नहीं होता है। खास कर बिजली चोरी रोकना। इसके लिए अब ड्रोन कैमरों की मदद ली जा रही है जिससे आसमान से बिजली चोरांे पर निगाह रखी जा सके।


बिजली विभाग ने शहर और देहात के अन्य क्षेत्रों में बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया तेज कर दी है। इससे बकाएदारों में अफरातफरी मची हुई है। जनपद में 750 से अधिक कनेक्शन धारकों की लाइट कटवाई गई। वृंदावन में पांच स्थानों पर चोरी पकड़ी गई।


शुक्रवार को एसडीओ मसानी गौरव गुप्ता के निर्देशन में टीम ने डीगगेट, रानी मंडी आदि क्षेत्रों में बकाए पर कनेक्शन कटवा 12 मीटर उतारे। नोटिस भी जारी किए गए। एसडीओ कृष्णानगर रमेश सोनी ने राधिका विहार क्षेत्र में चेकिंग कराई। गोविन्दपुर एसडीओ सुखवीर के निर्देशन में गुरुकृपाधाम सराय आजमाबाद में टीम ने मीटर चेक किए।

एक्सईएन कृष्णानगर सचिन गुप्ता द्वारा शाम को समीक्षा की। शहरी एक्सईएन मनीष गुप्ता एवं वृंदावन एक्सईएन राजीव कालरा के निर्देशन में भी अभियान चलवा कनेक्शन कटवाए गए। वृंदावन में पांच स्थानों पर चोरी पकड़ी। एसडीओ अंशुल शर्मा, एसडीओ गजेन्द्र सिंह ने भी चेकिंग कराई।

एसडीओ छटीकरा पंकज शर्मा के निर्देशन में टीम ने 60 कनेक्शन कटवाए और 10 लाख से अधिक की वसूली की। अब तक इस क्षेत्र में 82 लाख रुपये वसूला जा चुका है। कोसी, गोवर्धन, फरह, साइड बी, मांट, राया, बलदेव आदि क्षेत्रों में अभियान चला और कनेक्शन कटवाए गए।

नारद संवाद


हमारी बात

मौसम के बदलाव का दिमाग और व्यवहार पर पड़ता है असर, उठाएँ यह कदम

Read More

Bollywood


विविधा

अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस: भारत में क्या है बाल श्रम की स्थिति, क्या है कानून और पुनर्वास कार्यक्रम

Read More

शंखनाद

Largest Hindu Temple constructed Outside India in Modern Era to be inaugurated on Oct 8

Read More