Bad luck comes from having these things at the main door of the house, the person remains buried under debt.
Read Moreनई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को सुबह 6.30 बजे तक दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 361 रहा।
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में रविवार सुबह 6.30 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 361 दर्ज किया गया, जो खतरनाक श्रेणी में आता है। वहीं, दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 193, गुरुग्राम में 255, गाजियाबाद में 310, ग्रेटर नोएडा में 249 और नोएडा में 300 एक्यूआई मापा गया।
दिल्ली के तीन इलाकों में एक्यूआई लेवल 400 से ऊपर बना हुआ है। जिसमें नेहरू नगर में सबसे अधिक 431, आनंद विहार में 424, और रोहिणी में 402 एक्यूआई बना हुआ है।
इसके अलावा दिल्ली के 30 इलाकों में एक्यूआई लेवल 300 से ऊपर और 400 के बीच बना हुआ है। जिसमें अलीपुर में 369, अशोक विहार में 399, आया नगर में 369, बवाना में 382, बुराड़ी क्रॉसिंग में 384, मथुरा रोड में 354, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 368, द्वारका सेक्टर 8 में 381, आईजीआई एयरपोर्ट में 346, आईटीओ में 354 और जहांगीरपुरी में 390 एक्यूआई है।
इनके अलावा जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 318, लोधी रोड में 328, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 363, मंदिर मार्ग में 372, मुंडका में 387, नजफगढ़ में 369, नरेला में 356, न्यू मोती बाग में 346, नॉर्थ कैंपस डीयू में 377, एनएसआईटी द्वारका में 363, ओखला फेस 2 में 362, पटपड़गंज में 382, पंजाबी बाग में 394, पूसा में 353, आरके पुरम में 381, शादीपुर में 364, सिरी फोर्ट में 358, विवेक विहार में 392 और वजीरपुर में 393 एक्यूआई दर्ज किया गया।
वहीं, दिल्ली के चार इलाकों में एक्यूआई का स्तर 200 से 300 के बीच में बना हुआ है। जिसमें, चांदनी चौक में 283, डीटीयू में 232, दिलशाद गार्डन में 391 और श्री अरविंदो मार्ग में 266 एक्यूआई दर्ज किया गया।
साभार-khaskhabar.com
Related Items
धर्मेंद्र के लिए क्यों खास है दिल्ली के 'गुज्जर' दोस्त से मिला तोहफा, एक्टर ने इंस्टा पोस्ट में बताया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मामला
दिल्ली-NCR में हीट वेव जारी, अगले दो दिनों में मिल सकती है राहत