Bad luck comes from having these things at the main door of the house, the person remains buried under debt.
Read Moreमथुरा। गोवर्धन में 27 और 28 नवंबर को खेले जाने वाले खेलो इंडिया नेशनल रैंकिंग महिला तीरंदाजी टूर्नामेंट के तीसरे चरण में लगभग 330 प्रतिभागी भाग लेंगे। इस टूर्नामेंट का आयोजन भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) द्वारा किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश तीरंदाजी संघ के सहयोग से और प्रतियोगिता सीनियर जूनियर और कैडेट आयु समूहों में रिकर्व और कंपाउंड श्रेणियों में होगी। टूर्नामेंट, विभिन्न खेल विधाओं में होने वाली कई महिला लीगों में से एक, खेल विभाग, युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा समर्थित है। हाल ही में संपन्न राष्ट्रीय चैंपियनशिप के आधार पर सीनियर, जूनियर और सब जूनियर, कैडेट श्रेणियों में शीर्ष 32 रिकर्व और कंपाउंड तीरंदाज और साथ ही तीरंदाज जिन्होंने किसी भी अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, चयन ट्रायल में न्यूनतम योग्यता स्कोर को पूरा किया है। 2021-2022 में खेलो इंडिया टूर्नामेंट, स्टेट चैंपियनशिप, स्टेट सिलेक्शन ट्रायल टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं। अगले साल निर्धारित फाइनल से पहले कुल 5 राष्ट्रीय रैंकिंग टूर्नामेंट होंगे। खेलो इंडिया नेशनल रैंकिंग महिला तीरंदाजी टूर्नामेंट का पहला चरण अप्रैल में जमशेदपुर में हुआ था, जबकि दूसरा चरण इस साल जुलाई में महाराष्ट्र के अमरावती में हुआ था। पांच राष्ट्रीय रैंकिंग टूर्नामेंट में अर्जित संचयी स्कोर के आधार पर अंतिम राष्ट्रीय रैंकिंग टूर्नामेंट शीर्ष 16 में आयोजित किया जाएगा। पांच एनआरटीएस के संचयी अंकों की गणना अंतिम 6वीं महिला एनआरटी के लिए शीर्ष 16 तीरंदाजों की रैंकिंग पर पहुंचने के लिए की जाएगी, जिसमें शीर्ष 16 तीरंदाजों को नकद पुरस्कार दिया जाएगा, जिसकी कुल पुरस्कार राशि 37.5 लाख रुपये होगी। डीएवी कॉलेज मैदान, राधा कुंड रोड, गोवर्धन, मथुरा पर होने वाली इस प्रतियोगिता का शुभारंभ सांसद हेमा मालिनी करेंगी. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के भी इस कार्यक्रम में भाग लेने की संभावना है. इसके अलावा प्रदेश के खेल सचिव एवं कई अन्य शीर्ष अधिकारी प्रतिभाग करेंगे. दिलेश्वर से खिलाड़ियों का आना शुरू हो गया है. यह जानकारी आयोजन करता योगेंद्र सिंह राणा, तीरंदाजी संघ मथुरा के अध्यक्ष रामबाबू शर्मा, दिलीप यादव एवं ज्ञानेंद्र सिंह राणा ने दी है।
Related Items
हेकानी जाखलू ने रचा इतिहास, बनीं नागालैंड विधानसभा के लिए निर्वाचित होने वाली पहली महिला
राष्ट्रीय जैव-ईंधन नीति 2018 में संशोधन को मंजूरी, जानिए इससे क्या होगा लाभ
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार वृंदावन पहुंची बेबी रानी मौर्य का भव्य स्वागत