BREAKING NEWS

मीडियाभारती वेब सॉल्युशन अपने उपभोक्ताओं को कई तरह की इंटरनेट और मोबाइल मूल्य आधारित सेवाएं मुहैया कराता है। इनमें वेबसाइट डिजायनिंग, डेवलपिंग, वीपीएस, साझा होस्टिंग, डोमेन बुकिंग, बिजनेस मेल, दैनिक वेबसाइट अपडेशन, डेटा हैंडलिंग, वेब मार्केटिंग, वेब प्रमोशन तथा दूसरे मीडिया प्रकाशकों के लिए नियमित प्रकाशन सामग्री मुहैया कराना प्रमुख है- संपर्क करें - 0129-4036474

लार्जर दैन लाइफ होगी सिंघम अगेन, इस फिल्म से शुरू होगा लेडी सिंघम का किरदार

रोहित शेट्टी को वर्तमान हिन्दी सिनेमा का मनमोहन देसाई कहा जाता है। उनकी फिल्म में दर्शकों को जोडऩे की वो सभी चीजें होती हैं जो कभी मनमोहन देसाई की फिल्मों में हुआ करती थी। जिस तरह से मनमोहन की फिल्म लास्ट एंड फाउण्ड फार्मूले पर होती थी उसी प्रकार रोहित शेट्टी ने भी स्वयं को पुलिस और आतंकवादी एवं कॉमेडी के जोनर में विभाजित कर रखा है। एक तरफ जहाँ वे जमीन, सिंघम, सिम्बा, सूर्यवंशी सरीखी फिल्में बनाते हैं, वहीं दूसरी ओर वे गोलमाल सीरीज सरीखी कॉमेडी फिल्में भी बनाते आ रहे हैं। उनकी सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। इन दिनों रोहित शेट्टी अपनी फिल्म सर्कस के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उनकी यह फिल्म शेक्सपियर के नाटक पर आधारित है, जिस पर कभी गुलजार ने भारतीय सिनेमा की कल्ट फिल्मों में शुमार हुई अंगूर को बनाया था। रोहित शेट्टी ने सर्कस के लिए अंगूर के रीमेक अधिकार खरीदे, लेकिन उन्होंने सर्कस को हूबहू अंगूर नहीं बनाया है। उन्होंने इसमें काफी बदलाव किए हैं।

एक तरफ जहाँ रोहित इन दिनों सर्कस को लेकर चर्चाओं में हैं, वहीं दूसरी ओर उन्होंने सर्कस के रिलीज की तारीख के साथ अपनी आने वाली फिल्म सिंघम अगेन की घोषणा करके बॉक्स ऑफिस पर अभी से मुस्कराहट ला दी है। रोहित की सिंघम सीरीज हिन्दी सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म है जिससे पुलिस यूनिवर्स का निर्माण हुआ है। सिंघम सीरीज की दो फिल्में देने के बाद रोहित ने इसी यूनिवर्स की अगली कडिय़ों में सिम्बा और सूर्यवंशी दी थी। सूर्यवंशी के अन्त में उन्होंने इस बात का उल्लेख कर दिया था कि वे जल्द ही सिंघम की अगली कड़ी लेकर आने वाले हैं। इस फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में एक साधारण पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। इसके साथ ही रोहित ने खुलासा किया कि वो इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि स्क्रिप्ट बहुत अच्छी बनी है।

हाल ही में सर्कस के प्रमोशन के दौरान ही रोहित ने पत्रकारों से सिंघम अगेन को लेकर भी बातचीत की। रोहित ने कहा कि पुलिस फ्रैंचाइजी को पसंद करने वालों को यह फिल्म बहुत पसंद आएगी। यह फिल्म लार्जर दैन लाइफ है। इसे सूर्यवंशी से एक अलग लेवल पर बनाया गया है और यह सूर्यवंशी से 10 गुना बड़ी भी है।

रोहित शेट्टी का कहना है कि जब उन्होंने रणवीर सिंह को सिंघम अगेन की कहानी और पटकथा बताई तो उनके रोंगटे खड़े हो गए थे। वहीं रणवीर का कहना है कि फिल्म के कुछ सीन्स को देखकर थिएटर में हल्ला मच जाएगा।

रोहित शेट्टी अपनी इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। उनके अनुसार इस फिल्म की स्क्रिप्ट काफी अच्छी है। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, मैं बहुत कम ही किसी फिल्म को लेकर एक्साइटेड होता हूं, लेकिन सिंघम अगेन इतने सालों के बाद एक ऐसी स्क्रिप्ट है, जिसकी शूटिंग शुरू करने के लिए मैं एक्साइटेड हूं। बताया जा रहा है कि आगामी वर्ष अप्रैल माह में इसकी शूटिंग शुरू होगी। अभी फिल्म का प्री प्रोडक्शन वर्क चल रहा है जिसके मार्च अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।

रोहित सिंघम अगेन के जरिये लेडी सिंघम की शुरूआत भी करने जा रहे हैं। उनकी सिंघम अगेन में दीपिका पादुकोण पुलिस कॉप के किरदार में नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि रोहित ने दीपिका पादुकोण के किरदार को प्रभावी बनाने के लिए कई एक्शन सीन्स को पटकथा में जगह दी है। आगे चलकर रोहित का विचार इस लेडी सिंघम के किरदार को पूरी तरह से एक फिल्म के रूप में बनाने का है। यह कुछ वैसा ही होगा जैसा उन्होंने सिंघम, सिम्बा और सूर्यवंशी के लिए किया था।

साभार-khaskhabar.com

 

नारद संवाद

ई-श्रम कार्ड से असंगठित श्रमिकों की जिंदगी में आएगा बदलाव, जानें क्यों है जरूरी

Read More

हमारी बात

हेकानी जाखलू ने रचा इतिहास, बनीं नागालैंड विधानसभा के लिए निर्वाचित होने वाली पहली महिला

Read More

Bollywood


विविधा

अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस: भारत में क्या है बाल श्रम की स्थिति, क्या है कानून और पुनर्वास कार्यक्रम

Read More

शंखनाद

'World Water Day' पर जानें कैसे भारत अपनी जल आवश्यकताओं को कर रहा है पूरा

Read More