Bad luck comes from having these things at the main door of the house, the person remains buried under debt.
Read Moreसौंख। नवरात्र के अंतिम दिन मां पथवारी मंदिर में महिला श्रद्धालुओं की खासी भीड़ लगी रही। सुबह जल्दी ही महिला श्रद्धालुओं ने देवी के मंदिरों में पहुंच कर पूजा अर्चना की। महिलाएं समूह में देवी के भजन गाती हुई माता पथवारी के दरबार में पहुंची और अपनी व्रत पूजा की।
बाजार में भी खासी चहल पहल दिखाई दी। हाथों में पूजा की थाली लिये छोटी छोटी बालिकाओं ने मन मोह लिया। दोपहर तक मंदिरों में यही क्रम चलता रहा। बाद में घर घर में कन्या लांगुराओं को भोजन प्रसाद ग्रहण कराया गया। छोटे छोटे बच्चे इससे बेहद खुश नजर आये।
नवरात्र के अंतिम दिन जगह जगह हवन व यज्ञ भी आयोजित हुए। देर रात मंदिर परिसर में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। और महिलाओं समेत भक्त खूब झूमे।
Related Items
हमें जी20 को दुनिया के अंतिम छोर तक ले जाना है, किसी को भी पीछे नहीं छोड़ना है - नरेंद्र मोदी
पंचक काल में होगी नवरात्र की पूजा, घरों मेंं सुबह 11.05 से 12.35 बजे के मध्य घट स्थापना
बुधवार से शुरू होंगे नवरात्र, मंदिरों में सुबह 6 बजकर 23 मिनट से 7 बजकर 32 तक घट स्थापना