Bad luck comes from having these things at the main door of the house, the person remains buried under debt.
Read Moreमथुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 23 नवंबर को प्रस्तावित जनपद दौरे की तैयारियों को लेकर प्रशासन जुट गया है। तैयारियों का जायजा लेने रविवार को आ रहे मुख्यमंत्री के योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं। इसको लेकर शनिवार को प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटे रहे। आला अफसरों ने शनिवार को श्री बांके बिहारी मंदिर समेत अन्य स्थानों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसको देखते हुए खुफिया एजेंसियों भी एलर्ट मोड पर है। श्री बांके बिहारी मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों की विस्तृत जानकारी एकत्रित की जा रही है। इसके अलावा कार्तिक मास में धार्मिक नगरी में उमड़ रही भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भी योजना तैयार की जा रही है। शनिवार को प्रशासन के आला अधिकारियों ने मंदिर के आसपास की गलियों के अलावा प्रमुख मार्ग और हेलीपेड का निरीक्षण भी किया गया। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ ब्रज रज उत्सव मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष तथा नगर आयुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि सुरक्षा के सभी मानकों पर विशेष ध्यान दिया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी और नगर आयुक्त को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करें और आवशक्तानुसार कर्मचारी बड़ाकर साफ सुथरा मथुरा वृंदावन को बनाने पर जोर दिया जाए। बंदरों के लिए बेहतर प्रबंधन करें। लंगूर बंदर मुख्य प्वाइंटों पर लगाएं। मंडलायुक्त ने मंच, मेला परिसर, झूला क्षेत्र, फूड्स प्वाइंट, ऑडीओपी योजना अंतर्गत स्थापित स्टॉलों का निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के बाद मंडलायुक्त ने मेला कैंप पर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नगेंद्र प्रताप, नगर आयुक्त शशांक चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना के साथ आगामी प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के उद्देश्य से समीक्षा बैठक ली।
Related Items
पुतिन के बाद इटली की प्रधानमंत्री ने कहा, रूस-यूक्रेन विवाद को सुलझा सकता है भारत
बिहार में बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों के तबादले, कई जिलाधिकारी भी बदले गए
गृह मंत्रालय की टीम ने मणिपुर का दौरा किया, सरकारी अधिकारियों और नेताओं से मुलाकात की