Bad luck comes from having these things at the main door of the house, the person remains buried under debt.
Read Moreऋतिक रोशन, अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) को 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इसकी रिलीज को तीन दिन का वक्त हो चुका है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 24.60 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन इसके ग्रॉस कलेक्शन में बंपर उछाल देखने के लिए मिली थी। ऐसे में अब ये तीसरे दिन की कमाई के बाद 100 करोड़ करीब पहुंच गई है।
‘फाइटर’ ओपनिंग डे के बाद दूसरे दिन हिस्टोरिक ग्रोथ देखी गई। इसने 41.60 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके बाद तीसरे दिन यानी कि शनिवार की भी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट सामने आ गई है। ताजा आंकड़ों के अनुसार मूवी ने तीसरे दिन शनिवार को 27.60 करोड़ का बिजनेस किया है। हालांकि, ये दूसरे दिन से कम है। लेकिन ट्रेड एनालिस्ट कयास लगा रहे हैं कि रविवार को फिल्म अच्छा बिजनेस कर सकती है। बहरहाल, तीनों दिन की कमाई के बाद अगर ‘फाइटर’ के टोटल कलेक्शन की बात की जाए तो ये 100 करोड़ के करीब पहुंच गई है। फिल्म ने 93.40 करोड़ तक का कलेक्शन कर लिया है।
वीरता और बलिदान की कहानी है ‘फाइटर’
बहरहाल, अगर ‘फाइटर’ की कहानी के बारे में बात की जाए तो इसमें भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता, बलिदान और देशभक्ति को दिखाया गया है। इसमें एयरफोर्स के साहस को डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने शानदार तरीके से दिखाया है। ऋतिक और दीपिका की जोड़ी इस मूवी के जरिए पहली बार साथ दिखाई दी है। इसमें दोनों की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया। फिल्म समाज को कई संदेश भी देती है। इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। वो इससे पहले ‘पठान’ और ‘वॉर’ जैसी फिल्में बना चुके हैं।
इसके अलावा ‘फाइटर’ की स्टारकास्ट के बारे में बात की जाए तो इसमें ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर के साथ अक्षय ओबेरॉय, करण सिंह ग्रोवर और संजीदा शेख भी अहम भूमिकाओं में हैं। इसका रन टाइम 2 घंटे 46 मिनट है। इसे U/A सर्टिफिकेट के साथ रिलीज किया गया है।
साभार-khaskhabar.com
Related Items
औरों में कहाँ दम था ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा दम, नहीं निकल सकती लागत
सलार हिन्दी ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तूफान, पहले दिन की इतनी कमाई
बरसात में जानलेवा साबित हो सकते हैं मथुरा, वृंदावन में खुले पड़े बिजली के बॉक्स