Bad luck comes from having these things at the main door of the house, the person remains buried under debt.
Read Moreमथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा की समिति की बैठक ली। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने परिवहन और शिक्षा अधिकारी को सभी स्कूलों में वाहन संचालन को लेकर सरकार के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार वहां परिचालान करने के लिए स्कूल संचालकों को देने के निर्देश दिये। साथ ही साथ वैसे स्कूल जिनके पास अधिक वाहन हैं उनके साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करें कि बसों में बच्चे ओवरलोड न हो। बसों में सुरक्षा के मानक का पालन सुनिश्चित हो। वहीं लगातार सघन वाहन चेकिंग अभियान चला कर हेलमेट व सीट बेल्ट आदि की जांच करने के निर्देश दिये। उन्होंने परिवहन तथा पुलिस विभाग को सड़क हादसे पर रोक लगाने के लिए हेलमेट चेकिंग व सीट बेल्ट को लेकर लगातार जांच अभियान चलाने के निर्देश दिये। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान एआरटीओ मनोज कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन विभाग के द्वारा लगातार यातायात नियमों को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने सड़कों में ब्लैक स्पाट को चिन्हित करते हुए हादसों में रोकथाम करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीणा, एमवीडीए सचिव राजेश कुमार, अपर नगर आयुक्त क्रान्ति शेखर सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण सनसवीर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
गौसना पर गड्ढों में तब्दील हो चली है सड़क
बेहद व्यस्त राया मथुरा मार्ग पर गौसना के समीप सड़क गड्ढों में तब्दील हो चली है। सड़क इन गड्ढों में पानी भरा रहता है। पानी भरा होने के चलते वाहन चालक गड्ढे की गहराई का भी ठीक से आकलन नहीं कर पाते हैं। इससे हादसे की संभावना बनी रहती है। यहां सडकी अक्सर इसी हालत में रहती है। बनने के बाद जलभराव से सड़क टूट जाती है और फिर गड्ढे बन जाते हैं।
Related Items
व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम, एसएसपी
आज भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था का ब्राइट स्पॉट कहा जा रहा है: PM मोदी
किसानों को नुकसान का शत प्रतिशत लाभ दिलाना सुनिश्चित करेंः डीएम