Bad luck comes from having these things at the main door of the house, the person remains buried under debt.
Read Moreवास्तु शास्त्र भारत की एक प्राचीन विद्या हैं जिसके अनुसार व्यक्ति के जीवन में कई ऐसी चीजें होती हैं जो उनके आसपास की सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा को संचारित करने का काम करती हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार इन चीजों का आपकी सामाजिक, आर्थिक और पारिवारिक स्थिति पर बहुत प्रभाव पड़ता हैं। वास्तु में घर के मुख्य द्वार से जुड़ी जानकारी भी दी गई हैं जिसके अनुसार कुछ चीजें ऐसी हैं जिनके यहां होने से दुर्भाग्य का आगमन होता हैं। मुख्य द्वार के सामने कुछ चीजों का होना आपकी आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव भी डालता है। आज इस कड़ी में हम आपको उन चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें मुख्य द्वार के पास नहीं होना चाहिए। आइये जानते हैं इनके बारे में...
पत्थर ना हो
वास्तु के अनुसार द्वार के सामने कभी भी घर के बाहर पत्थर जमा नहीं होने देना चाहिए। इससे घर के सदस्यों की तरक्की में बाधाएं आती हैं। यदि घर में कोई निर्माण कार्य हो रहा है तो काम हो जाने के बाद पत्थरों को तुरंत ही वहां से हटा दें।
मंदिर ना हो
वास्तु शास्त्र के अनुसार, यह भी ध्यान रखें कि घर के सामने कोई मंदिर ना हो। घर के सामने मंदिर या धार्मिक स्थल होने से कोई ना कोई परेशानी लगी रहती है या फिर संकटों से घिरे रहते हैं। साथ ही घर के सदस्यों पर इसका अशुभ प्रभाव पड़ता है। साथ ही ध्यान रखें के द्वार के ऊपर द्वार ना हो, बहुत से लोग घर के अच्छा दिखने के चक्कर में ऐसा करते हैं, लेकिन यह सही नहीं है।
बिजली के खंभे ना हो
मेन गेट के सामने बिजली के खंभे या स्तंभ नहीं होने चाहिए। इसका अशुभ प्रभाव घर की महिलाओं पर पड़ता है, उनके साथ कोई ना कोई समस्या बनी रहती है, चाहे फिर वह करियर या पारिवारिक ही क्यों ना हो। इसलिए घर बनवाते समय या खरीदते समय ये चीजों ना हों, इस बात का ध्यान रखें।
किसी भी तरह का अवरोध ना हो
वास्तु के अनुसार घर के आगे किसी भी तरह का अवरोध होना अच्छा नहीं रहता है। खासतौर पर घर के ठीक सामने बड़े या घने पेड़ लगे होना सही नहीं रहता है क्योंकि इससे घर में आ रही हवा और रोशनी में बाधा आती है, जिससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी अवरूद्ध हो जाता है और आपके घर में कलह एवं आर्थिक परेशानियां आने लगती हैं।
पेड़-पौधे ना हो
मेन गेट के पास पेड़-पौधे नहीं होने चाहिए। वास्तु के अनुसार यह आपकी तरक्की में बाधा उत्पन्न करते हैं और घर के बच्चों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसलिए घर बनाते समय या खरीदते समय ध्यान रखना चाहिए कि आपके घर के पास पेड़ ना हों। वास्तु के मुताबिक घर के सामने पेड़ होने से यह बाल दोष लगता है।
सीधा मार्ग ना हो
मेन गेट के सामने ध्यान रखें कि कोई सीधा मार्ग ना हो। बहुत से ऐसे घर होते हैं कि जहां उनके घर के सामने ही गली का अंत होता है अर्थात उनके घर के सामने से ही सीधा मार्ग जाता है। ऐसा करना घर के स्वामी के लिए सही नहीं रहता और घर के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम खत्म हो जाता है।
कूड़ा-करकट ना हो
इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि घर के सामने कूड़ा-करकट या फिर गंदा पानी नहीं होना चाहिए। कुछ लोग कूड़ेदान को द्वार के पास ही रख देते हैं। यह वास्तु के हिसाब से सही नहीं रहता है। घर और द्वार के आसपास गंदगी रहने से आपके स्वास्थ्य पर तो बुरा प्रभाव पड़ता ही है साथ ही आपको मान सम्मान और धन की हानि भी होती है। आपको कर्ज का सामना करना पड़ता है।
कीचड़ ना हो
मेन गेट के सामने कभी भी जलजमाव या कीचड़ नहीं होना चाहिए, ऐसा करने से घर पर वास्तु दोष लगता है। वास्तु के मुताबिक घर के बाहर इन चीजों के होने से घर के सदस्यों के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ता है और धन का काफी नुकसान भी होता है। इसलिए घर के सामने से ऐसी चीजों को दूर रखें।
नोट: आलेख में दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है। कंटेंट का उद्देश्य मात्र आपको बेहतर सलाह देना है। इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं। आप अपने लिए विषय विशेषज्ञों से परामर्श कर सकते हैं।
साभार-khaskhabar.com
Related Items
इंसान के बारे जितना बोला जाए उतना कम है
आजादी के 76 साल बाद विकास की मुख्य धारा से जुड़ेगा गोण्डा का वनटांगिया समुदाय
जस्टिस धानुका बने बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, चार दिन का कार्यकाल