BREAKING NEWS

मीडियाभारती वेब सॉल्युशन अपने उपभोक्ताओं को कई तरह की इंटरनेट और मोबाइल मूल्य आधारित सेवाएं मुहैया कराता है। इनमें वेबसाइट डिजायनिंग, डेवलपिंग, वीपीएस, साझा होस्टिंग, डोमेन बुकिंग, बिजनेस मेल, दैनिक वेबसाइट अपडेशन, डेटा हैंडलिंग, वेब मार्केटिंग, वेब प्रमोशन तथा दूसरे मीडिया प्रकाशकों के लिए नियमित प्रकाशन सामग्री मुहैया कराना प्रमुख है- संपर्क करें - 0129-4036474

खुटेलपट्टी क्षेत्र की प्रतिभाओं को किया सम्मानित

सौंख। रविवार को मगोर्रा के मंशादेवी इंटर काॅलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें खुटैलपट्टी क्षेत्र की करीब पांच प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इससें क्षेत्र में खुशी की लहर है।

कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चेतन मलिक व रालोद जिलाध्यक्ष रामरसपाल पौनिया ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान रितु प्रिया व प्रशांत सिंह ने यूपीपीसीएस, मनीष कुमार व पंकज कुमार ने एमबीबीएस, सोनू सिंह ने आईआईटी कानपुर आदि ने अपनी मेहनत से खुटैलपट्टी क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा कर नाम रोशन किया है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चेतन मलिक ने कहा कि देश सेवा करने में ग्रामीण अंचल के बच्चों को जज्बा बरकार है।

छात्र-छात्राऐं अपनी मेहनत से गांव व क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे है। इससे पूर्व अतिथियों को दुपट्टा व साफा बांधकर स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि बाबूलाल, पूर्व प्रधान परभाती कोली, चंद्रपाल सिंह प्रधान, देवीसिंह कुंतल, डा.तेज सिंह, रनवीर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य थान सिंह, संतोष राना, विष्णु सिंह, मोहन सिंह, रामगोपाल सिंह,
 

 

नारद संवाद


हमारी बात

Bollywood


विविधा

अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस: भारत में क्या है बाल श्रम की स्थिति, क्या है कानून और पुनर्वास कार्यक्रम

Read More

शंखनाद

Largest Hindu Temple constructed Outside India in Modern Era to be inaugurated on Oct 8

Read More