विशाल अग्रवाल ने बताया कि चालान सिर्फ ट्रफिक पुलिस काटे सभी पुलिस कर्मियों को इसकी जिम्मेदारी न दी जाये तो 50 प्रतिशत तक सही तरीके से काम हो पायेगा। जबकि आकाशवाणी के पूर्व उद्घोषक श्रीकृष्ण शरद, राकेश रावत एडवोकेट, पी0 के0 वार्ष्णेय, अरविन्द चौधरी, जगन्नाथ पौद्दार, पवन शर्मा, महेन्द्र राजपूत, जितेन्द्र गर्ग, सपन साहा, प्रताप विश्वास इन सभी ने माना कि इसमें पुलिस का फायदा अधिक होगा।
Read Moreमथुरा। प्रतिभा खोज परीक्षा के तहत बलूनी क्लासेज के द्वारा स्पर्धा टेस्ट में 1200 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। बलूनी क्लासेज डाक्टर इंजीनियर के क्षेत्र में 20 वर्ष से लगातार छात्र-छात्राओं की डाक्टर इंजीनियर बनने के सपने साकार में सहयोग की भूमिका अपनाते हुये अब तक 2 हजार छात्र छात्राओं को डाक्टर इंजीनियर बनने में भी भूमिका रही इसी के तहत जो प्रतिभा वान छात्र-छात्रायें जो आर्थिक स्थिति स्थिति सही न होने की वजह से डाक्टर इंजीनियर बनने से पीछे हट जाते हैं ऐसे छात्र छात्राओं के लिये स्पर्धा टेस्ट के माध्यम से सपना साकार कराने में प्रतिभा वान छात्र छात्रों को तैयारी करवाकर चयन होने में सहयोग करती है विगत वर्ष भी स्पर्धा के तहत चमेली देवी खण्डेलवाल स्कूल की छात्रा ने अपनी प्रतिभा के दम पर स्पर्धा टेस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया और 2019 की नीट परीक्षा में 791 रैंक लाकर मथुरा-वृंदावन में प्रथम स्थान प्राप्त किया बलूनी क्लासेज का यह टेस्ट प्रतिभा खोज परीक्षा में मथुरा के तीन हजार छात्र छात्राओं ने अपना पंजीकरण करा दिया है इसका पहला रांउड हुआ इस रांउड में पांच शिफ्टों 1200 छात्र छात्राओं ने भाग लिया 15 दिसम्बर को दूसरा रांउड होगा
Related Items
MATHURA : मधुमक्खी पालन करें किसान
MATHURA : खेत पर पानी के लिए संघर्ष, पांच गिरफ्तार
MATHURA : लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेसियों ने दिया धरना