विशाल अग्रवाल ने बताया कि चालान सिर्फ ट्रफिक पुलिस काटे सभी पुलिस कर्मियों को इसकी जिम्मेदारी न दी जाये तो 50 प्रतिशत तक सही तरीके से काम हो पायेगा। जबकि आकाशवाणी के पूर्व उद्घोषक श्रीकृष्ण शरद, राकेश रावत एडवोकेट, पी0 के0 वार्ष्णेय, अरविन्द चौधरी, जगन्नाथ पौद्दार, पवन शर्मा, महेन्द्र राजपूत, जितेन्द्र गर्ग, सपन साहा, प्रताप विश्वास इन सभी ने माना कि इसमें पुलिस का फायदा अधिक होगा।
Read Moreमथुरा। मेरठ रोड बागपत पर हुई ओपन क्योरगी और पामसे प्रतियोगिता में मथुरा के खिलाडियों ने दो स्वर्णपदक के साथ बेस्ट फाइटर ट्राफी पर कब्जा किया। गोविंद ताईक्वांडो एसोसिएशन के सचिव गोविंद अग्रवाल ने बताया कि सब जूनियर अंडर 26 किलोग्राम भारवर्ग में प्रेम अग्रवाल ने स्वर्ण पदक के साथ बेस्ट फाइटर ट्राफी प्राप्त की। सब जूनियर में 46 किलो भारवर्ग में भी मथुरा को स्वर्णिम सफलता मिली और यदुवर पाराशर ने स्वर्णपद हासिल किया। खिलाडियों की इस सफलता पर संघ के अध्यक्ष योगेश राठौर, रामजावन सिंह, हिमांशू अग्रवाल, आरएम पाराशर, प्रवीन यादव, पल्लव अग्रवाल, कृष्ण मुरारी ब्रजेश ठाकुर आदि ने खिलाडियों और इनके प्रशिक्षकों को बधाई दी है।
Related Items
मथुरा : 71 वां वार्षिक भण्डारा महापर्व कल से जयगुरूदेव आश्रम पर
MATHURA : लोकनिर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन की मथुरा इकाई का चुनाव संपन्न
मथुरा : जनपद में कन्या सुमंगला योजना की खराब स्थिति