विशाल अग्रवाल ने बताया कि चालान सिर्फ ट्रफिक पुलिस काटे सभी पुलिस कर्मियों को इसकी जिम्मेदारी न दी जाये तो 50 प्रतिशत तक सही तरीके से काम हो पायेगा। जबकि आकाशवाणी के पूर्व उद्घोषक श्रीकृष्ण शरद, राकेश रावत एडवोकेट, पी0 के0 वार्ष्णेय, अरविन्द चौधरी, जगन्नाथ पौद्दार, पवन शर्मा, महेन्द्र राजपूत, जितेन्द्र गर्ग, सपन साहा, प्रताप विश्वास इन सभी ने माना कि इसमें पुलिस का फायदा अधिक होगा।
Read Moreमथुरा। थाना कोसीकलां पुलिस ने चैकिंग के दौरान चार सौ पेटी तस्करी को जा रही शराब अरुणाचल प्रदेश मार्का सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। शराब ट्रक मंे लादकर एनएच टू से ले जायी जा रही थी।
प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार ने बताया कि सोमवार को चैकी कोटवन के सामने बैरियर पर चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान होडल की तरफ से एक ट्रक से प्रमोद कुमार पुत्र राम सिंह निवासी परसरा मऊ थाना इंदरगढ जनपद कन्नौज को साढे छह बजे गिरफ्तार किया गया। ट्रक ड्राईवर ने ट्रक में परचून का सामन, साबुन, सैम्पू तेल आदि भरा होना बताया तथा इस सामान का फर्जी ई वे बिल बिल्टी भी दिखायी। जबकि चैक करने पर ट्रक मंे शराब की चा सौ पेटी भरी हुई मिलीं। जिसकी कीमत करीब दस लाख रूपये है।
अवैध तमंचे के साथ दो पकडा
थाना कोसीकलां पुलिस ने 315 वोर के तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार ने बताया कि हेमु उर्फ हेमराज पुत्र सुन्दर निवासी दहगांव थाना कोसीकलां उम्र 23 वर्ष को एक तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया हॅै।
Related Items
UNNAO CASE : उन्नाव पहुंचा गैंगरेप पीड़िता का शव, पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई
हैदराबाद एनकाउंटर के बारे में पुलिस कमीश्नर ने दी ये मुख्य जानकारियां, यहां देखें
MATHURA : महिला से छेड़छाड़ का आरोप जांच में जुटी पुलिस