कोरोनाः स्वास्थ्य कर्मियों, बुजुर्गों, गंभीर रोगियों को लगेगी सबसे पहले वैक्सीन
Read Moreमथुरा। राया मथुरा रोड पर यमुना एक्सप्रेस वे से ठीक पहले पुल के नीचे नंगनहर की मांट ब्रांच में शव तैरता मिलने से आसपास सनसनी फैल गई। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची मांट पुलिस ने शव को नहर से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मांट थाना प्रभारी भीम सिंह जावला ने बताया कि शव नहर में सुरीर की तरफ से बहकर आया है। शव की पहचान कराने का भी प्रयास किया गया लेकिन पहचान नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि पहचान के लिए फोटो सभी थानों में भेज दी गई है। यह भी पता लगाया जा रहा है विगत दिनों से कितने लोग लापता है।
Related Items
मांट पुलिस ने शराब की फैक्ट्री पकड़ी
सपा अधिवक्ता सभा ने मांट तहसील में बांटे आह्वान पत्र
MATHURA : सीडीओ ने मांट में विकास कार्यों का जायजा लिया