कोरोनाः स्वास्थ्य कर्मियों, बुजुर्गों, गंभीर रोगियों को लगेगी सबसे पहले वैक्सीन
Read Moreमथुरा। कोरोना से लम्बी लडाई के बाद वैक्सीन का इंतजार शनिवार को खत्म हो गया। आखिर वह दिन ही गया जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार था। शानिवार को मथुरा जनपद में पांच स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये गये।
जिला अस्पताल मथुरा, रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम वृंदावन, केडी मेडिकल कॉलेज छाता, चैमुहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोवर्धन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों परं टीकाकरण हूआ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिला चिकित्सालय में बडी स्क्रीन पर जिलाधिकारी के साथ दूसरे प्रशासनिक अधिकारियों और चिकित्साधिकारियों तथा कर्मचारियों ने सीधा संबोधन देखा।
नोडल एनयूएचएम मथुरा मानपाल सिंह ने बताया कि पहले दिन मथुरा में पांच स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन 500 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य तय किया गया ।
पहले दिन पांच स्वास्थ्य इकाइयों पर कुल पांच सत्र हुए। एक सत्र में 100 स्वास्थ्यकर्मियों को यह वैक्सीन लगायी गई। जो लोग भ्रम में आकर वैक्सीन नहीं लगावा रहे हैं उनके लिए अलग से एप तैयार किया गया है। उनकी काउंसिलिंग होगी। एप के जरिए इस वैक्सीन को लगवाने के लिए उन्हें राजी किया जा सकेगा।
Related Items
आशीष कुमार माइति बने मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक
मथुरा-वृंदावन में हो रहा ऐतिहासिक विकास, विकास कार्यों में कोताही स्वीकार्य नहीं
संत समागमः पहले पांच तक की डेड लाइन थी, अब दस फरवरी तक पूरा करना है काम