कोरोनाः स्वास्थ्य कर्मियों, बुजुर्गों, गंभीर रोगियों को लगेगी सबसे पहले वैक्सीन
Read Moreमथुरा। कांग्रेस किसान आंदोलन के सहारे लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। अभी तक किसी ठोस मुद्दे के अभाव मंे पार्टी कार्यकर्ता लोगों से सीधे जुड नहीं पा रहे थे। कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत न्याय पंचायत नगला बलि में खुली बैठक करके न्याय पंचायत कमेटी का गठन करते हुए बताया कि भाजपा की मोदी सरकार किसान विरोधी है। कांग्रेस नेता पूर्व विधायक प्रत्याशी कांग्रेस बल्देव विधान सभा विनेश सनवाल वाल्मीकि ने खुली बैठक में कहाकि समय आ गया है जब हमें खडा होना होगा। अब सब चलता है के जुमले से सब नहीं चलेगा। किसान कडाके की ठंड में बार्डर पर रात गुजार रहे हैं और सरकार इस उम्मीद में किसानों के साथ ठीक से बात भी नहीं कर रही है कि हर थक कर किसान वापस चले जाएंगे। सरकार को समझना होगा कि किसान अकेले नहीं हैं। किसानों को दिल्ली बार्डर पर जाने से रोका जा रहा है। ट्रेन नहीं चलाई जा रही हैं जिससे किसान आंदोलन में पहुंच ही न सके। जब हवाई सेवाएं जारी रह सकती हैं तो ट्रेन क्यों नहीं चलाई जा सकती हंै।
भाजपा की मोदी सरकार लगातार अन्नदाता किसानों के ऊपर घोर अत्याचार उत्पीड़न कर रही है, और किसान विरोध काले कृषि कानून को जबरन किसानों के ऊपर थोपकर अडानी अंबानी को देश की खेत खलिहानों को सौंपकर किसानो को बडे बिजनस घरानों का गुलाम बनाना चाहती है। बैठक मंे प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश दीक्षित, प्रदेश सचिव अमित सिंह, शैलेद्र चैधरी, कपिल सारस्वत, प्रवीण भास्कर, एड अश्विनी शुक्ला, जितेद्र तोमर, कमल सिह भगतजी, डा.दीपक अग्रवाल, पंकज चैधरी, अजय कुमार, नीरज वाल्मीकि, प्रदीप कुमार, पंकज शर्मा सहित बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Related Items
प्रयोगः किसान आंदोलन से लौट रहा ’पंचायतों का दौर’
किसान यूनियन ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन
किसान सभा ने धरने के बाद दिया ज्ञापन