कोरोनाः स्वास्थ्य कर्मियों, बुजुर्गों, गंभीर रोगियों को लगेगी सबसे पहले वैक्सीन
Read Moreमथुरा। कोरोना के शोर में एड्स रोगियों की संख्या में इजाफा चैंकाने वाला हैै। इस दौरान लगे लाॅकडाउन और घर से निकलने पर परहेज करन जैसी सावधानियों का बरतने के बावजूद एड्स रोगियों की संख्या में इजाफा चैंकाता है।
वर्ष 2019 मंे जनपद के स्वास्थ्य केन्द्रांे पर इलाज करा रहे एचआईवी मरीजों की संख्या 1062 थी जो 2020 के अगस्त महीने तक बढ कर 1121 हो गई। इस दौरान अधिकांश समय लोगों को घर पर रहने, सुरक्षित रहने तथा दो गज की दूरी का पालन करन के लिए लगातार प्रेरित किया गया। इसके बावजूद आंकडे में इजाफा चैंकाता है। जिला चिकित्सालय के एचआईवी विभाग में काउंसलर विवेक अग्रवाल ने बताया कि यह आकडे उन मरीजों क हंै जा जनपद क स्वास्थ्य केन्द्रांे पर इलाज करा रहे हंै।
जनपद से बाहर इलाज करा रहे मरीजां की संख्या भी अच्छी खासी हो सकती है। वह आंकडा उपलब्ध नहीं है। वर्ष 2019 तक 552 पुरूष, 436 महिला, 44 लडकेे, 20 लडकियां तथा 10 किन्नर एचआईवी पाॅजिटिव थ। वर्ष 2020 के अगस्त महीने तक मंे 615 पुरूष, 480 महिला तथा 12 किन्नर कोरोना पाॅजिटिव हो गये। कुल संख्या अगस्त महीने तक 1121 हो गई थी।
उन्होंने कहाकि अभियान चला कर लोगों को लगातार इस बात के लिए जागरूक किया जा रहा है कि वह अपना इलाज कराएं। एचआईवी पाॅजिटिव मरीज की पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाती है। यह जिम्मेदारी उस सेंटर की जहां एचआईवी मरीज इलाज करा रहा है। लोगों को तरह तरह से प्ररित किया जा रहा है कि वह अपनी बीमारी को छुपाएं नहीं। यहां आने वाले मरीजों की काउंसलिंग भी की जा रही हैै।,विवेक अग्रवाल काउंसलर एचआईवी ने बताया कि लगातार एचआईवी मरीजों की संख्या बढ रही है। मथुरा जनपद के ऐसे भी पडोसी,
Related Items
कोरोना टीकाकरण पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- अगर वैक्सीन है विश्वसनीय तो बीजेपी प्रमुख नेता ने क्यों नहीं लगवाई
कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाने वालों से सतर्क रहें लोग : मुख्यमंत्री
मथुरा में पांच केंद्रों पर हुआ कोरोना का वैक्सीनेशन