विशाल अग्रवाल ने बताया कि चालान सिर्फ ट्रफिक पुलिस काटे सभी पुलिस कर्मियों को इसकी जिम्मेदारी न दी जाये तो 50 प्रतिशत तक सही तरीके से काम हो पायेगा। जबकि आकाशवाणी के पूर्व उद्घोषक श्रीकृष्ण शरद, राकेश रावत एडवोकेट, पी0 के0 वार्ष्णेय, अरविन्द चौधरी, जगन्नाथ पौद्दार, पवन शर्मा, महेन्द्र राजपूत, जितेन्द्र गर्ग, सपन साहा, प्रताप विश्वास इन सभी ने माना कि इसमें पुलिस का फायदा अधिक होगा।
Read Moreजयपुर। कोलकता के फेब्रिक, आर्ट और हैंडवर्क को राजस्थान में प्रमोट करने के मकसद से आयोजित पनघट फैशन फिएस्टा में साड़ी, लहंगे, ब्राइडल, और फॉर्मल इथनिक क्लोदिंग आदि आउटफिट्स का जादू छाया। रंग-बिरंगी लाइटों की रोशनी में आउटफिट्स की खूबसूरती ने फैशन के रंग बिखेरे, वहीं रैम्प पर कैटवॉक करती मॉडल्स ने अपनी अदाओं से फैशनपरस्तों का दिल जीत लिया।
जयपुर में पहली बार अपना कलैक्शन लॉन्च करते हुए कोलकता के नामी सैलिब्रिटी डिज़ाइर्न निर्मल और आन्नद सराफ बेहद उत्साहित दिखे। उनका संग्रह पारंपरिक और आधुनिकता का एक संयोजन है, जो मुख्य रूप से हाथ की कशीदाकारी डिजाइनों पर केंद्रित था। खूबसूरत मॉडल्स ने इन आउटफिट्स को पहन कर रैंप वाक किया। इस शो में फैशन प्रेमियों को डिज़ाइन आउटफिट्स लाइन में कोलकता की मिटटी की महक देखने को मिली, शो में दिखाए गए डिजाइन शहर के सार को विकसित करने के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए थे। यह ब्रांड, विंटेज के साथ आधुनिक फ्यूजन का एक स्पर्श ब्रांड है और अपनी अनूठी शैली और कहानी के साथ प्रत्येक डिजाइन के एक उदार मिश्रण का दावा करता है। पनघट फैशन फिएस्ता एक विविध संग्रह है जिसमें डिजाइनर और पारंपरिक साड़ी, लहंगे, इंडो-वेस्टर्न वियर, गाउन, ड्रेप्स आदि शामिल हैं।
साभार-khaskhabar.com
Related Items
23 को मथुरा में एनिग्मा फैशन वोग